
T20 Blast; Shaheen Afridi 4 wicket in a over: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने अपनी गेंदबाज़ी से टी20 ब्लास्ट में कहर बरपा दिया, शाहीन ने पारी के पहले ओवर में ही 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. हालांकि इस दौरान वो हैट्रिक से जरूर चूक गए लेकिन अपनी गेंदबाज़ी के सामने वाली टीम की कमर तोड़ दी. शाहीन के ओवर की शुरुआत वाइड गेंद से हुई जिसपे बाय में 4 रन मिले, उसके बाद शाहीन अपनी लय में आ गए और अगली ही गेंद पर बल्लेबाज़ को एलबीडब्लू कर दिया, अगली ही गेंद पर शाहीन ने अगले बल्लेबाज़ को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.
उसके बाद अगली गेंद पर यानि तीसरी गेंद पर एक विकेट लेकर शाहीन अपनी हैट्रिक पूरी कर सकते थे लेकिन तीसरे और चौथे गेंद पर 1 - 1 रन बने फिर उसके बाद पांचवी गेंद पर बल्लेबाज़ ने कैच थमा दिया और आखिरी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने बोल्ड कर अपने एक ही ओवर में चार शिकार पुरे किये.
Shaheen Afridi Took 4 Wickets In Just One Over🤩
— Abdullah Sultan //BA56𓃵 Cult (@IAbdullahs56) June 30, 2023
Most Scariest bowler with the new ball is back with a bang 🔥♥️#Blast23 #shaheenAfridipic.twitter.com/eC0bqPM1AV
शाहीन के ओवर में ऐसे गिरे विकेट
पहली गेंद विकेटकीपर के हाथ से गेंद छूट गई और चौका हो गया, गेंद वाइड थी 5 रन बने.
अगली गेंद बैटर एलेक्स डेविस के पैर पर लगी और वह नीचे गिर गए. अपील के बाद बल्लेबाज़ आउट दिया गया.
दूसरी गेंद शाहीन ने इन-स्विंगर फेंकी और बैटर क्रिस बेंजामिन बोल्ड हो गए.
तीसरी गेंद पर मोसले ने एक रन लिया
चौथी गेंद पर यीट्स ने भी एक रन लिया.
पांचवीं गेंद डैन मोसले ने ड्राइव किया कवर्स पर खड़े ओली स्टोन ने शानदार कैच पकड़ लिया.
छठी गेंद पर बैटर एड बर्नार्ड बोल्ड हो गए.
--- ये भी पढ़ें ---
* WC 2023 Qualifier: स्कॉटलैंड के खिलाफ सात विकेट से हार के बाद वेस्टइंडीज विश्व कप क्वालीफायर से बाहर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं