विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2023

'यादगार दिन को खराब न करें...' निकाह के तुरंत बाद नराज हुए शाहीन अफरीदी, इस वजह से भड़क उठे

Shaheen Afridi, Nikah Mubarak: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी के साथ निकाह कर लिया है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, निकाह के बाद शाहीन का एक ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है

'यादगार दिन को खराब न करें...' निकाह के तुरंत बाद नराज हुए शाहीन अफरीदी, इस वजह से भड़क उठे
Shaheen Afridi को आया गुस्सा

Shaheen Afridi, Nikah Mubarak: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी के साथ निकाह कर लिया है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, निकाह के बाद शाहीन का एक ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, शाहीन के निकाह की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसको लेकर पाकिस्तानी गेंदबाज निराश हो गया. हुआ ये कि शाहीन की बेगम अंशा की  एक तस्वीर जिसमें उनका चेहरा भी दिख रहा है, वह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद शाहीन ने ट्वीट कर इसको लेकर बात की और कहा कि यह बिल्कुल गलत हुआ है.

निकाह के बाद शाहीन अफरीदी और उनकी बेगम की पहली तस्वीर आई सामने, जम रहे दोनों, देखें Photos

शाहीन अपने ट्वीट में लोगों से अपील की और कहा कि कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर न करे, अपने ट्वीट में पाकिस्तानी गेंदबाज ने लिखा, 'यह बहुत निराशाजनक है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद हमारी निजता को ठेस पहुंची और लोग बिना सोचे समझे इसे शेयर करते रहे. मैं दोबारा आप सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि प्लीज हमारी निजता का मान रखें और हमारे यादगार दिन को खराब करने की कोशिश ना करें.' शाहीन के इस ट्वीट पर फैन्स के भी खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. 

वहीं, शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी निकाह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर किया और अपनी बेटी अंशा के लिए खूबसूरत मैसेज भी लिखा, अफरीदी ने लिखा,  'बेटी आपके बगीचे का सबसे खूबसूरत फूल है क्योंकि वो बड़े आशीर्वाद से खिलती है. एक बेटी वह है जिसके साथ आप हंसते हैं, सपने देखते हैं और पूरे दिल से प्यार करते हैं. उन दोनों को बधाई.'

बता दें कि शाहीन और बेटी अंशा की निकाह की बात शाहिद ने 2021 में ही पक्की कर दी थी. अब 2023 में आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: