Vijay Hazare Trophy 2023: विजय हजारे ट्रॉफी में शाहबाज अहमद ने एक ऐसी पारी खेली है जिसे फैन्स कभी नहीं भूल पाएंगे. दरअसल , विजय हजारे ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में हरियाणा के खिलाफ मैच में बंगाल (Haryana vs Bengal, 1st quarter final) की ओर से खेलते हुए शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने 118 गेंद पर 100 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. शाहबाज की पारी की सबसे अहम बात ये है कि उनके बाद टीम की ओर से सबसे बड़ी पारी अभिषेक पोरेल ने खेली है. अभिषेक पोरेल ने 24 रन की पारी खेली. शाहबाज के शतक के दम पर बंगाल की टीम किसी तरह 50 ओवर में 225 रन बना पाने में सफल रही है. वहीं, हरियाणा की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेने का कमाल किया है.
Shahbaz Ahmed shines with a brilliant century in the Vijay Hazare Trophy knockout, showcasing remarkable resilience under pressure. 🏏💯 #ShahbazAhmed #VijayHazareTrophy pic.twitter.com/lIW8AjkqyV
— Sahib Singh (@singh28915) December 11, 2023
Under pressure, you expect Shahbaz Ahmed to make an Impact. Superlative hundred👏
— Bharath Ramaraj (@Fancricket12) December 11, 2023
A stalwart of domestic cricket.
A fantastic fighting 💯 from Shahbaz Ahmed 👏👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 11, 2023
Follow the Match ▶️ https://t.co/Ife9ABthHS#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/6SadrpZ0ES
शाहबाज अहमद की यह शतकीय पारी ऐसी थी कि बंगाल के सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर इस खिलाड़ी को सम्मान दिया. शाहबाज अहमद की संघर्ष भरी पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया है. लोग शाहबाज की इस पारी को कमाल की पारी करार दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स पर लगाकर शाहबाज की तारीफ कर रहे हैं. इस मैच की बात करें को हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें: ''"हर तीन मिनट में..."ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान बोर्ड को दी सलाह
आरसीबी ने किया ट्रेड
बता दें कि शाहबाज अहमद को आरसीबी ने इस बार ट्रेड कर लिया है. साल 2022 में शाहबाज को आरसीबी ने 2.4 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. वहीं, अब मयंक डागर आरसीबी के लिए खेलेंगे. आरसीबी ने शाहबाज को सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर मयंक डागर के साथ ट्रेड कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं