
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी इस समय घर पर रहकर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. खाली समय का उपयोग खासकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सोशल मीडिया एक्टिव होकर कर रहे हैं. पिछले दिनों रोहित ने युजवेंद्र चहल (yujvendra chahal) और बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए बात की थी तो वहीं अब उन्होंने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से इंस्टाग्राम पर बात की. बाचतीत के दौरान युवराज ने कई बाते शेयर की और साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बारे में भी बात की. लाइव चैट के दौरान युवराज ने सीनियर्स खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय दी और कहा कि मौजूदा भारतीय टीम मे सीनियर्स खिलाड़ियों को वो सम्मान अब नहीं मिल रहा है जो सम्मान हमारे समय में सीनियर्स खिलाड़ियों को दिया जाता था. युवराज ने कहा है कि मौजूदा टीम में तीनों प्रारूपों में खेलने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा को छोड़कर कोई रोल मॉडल नहीं है. उन्होंने साथ ही कहा कि टीम में सीनियरों के सम्मान की आदत भी धूमिल पड़ती जा रही है.
रोहित ने युवराज से साल 2007 टी-20 वर्ल्डकप और साल 2011 वर्ल्डकप को लेकर बात की और पूछा कि दोनों वर्ल्डकप जीतने वाली टीम और इस समय की भारतीय टीम में आप क्या अंतर पाते हैं. इस बारे में युवी ने कहा कि, जो अंतर मुझे हमारी टीम में और अभी की टीम में नजर आता है तो वो यह है कि हमारे समय में सीनियर खिलाड़ी बड़े अनुशासन में रहते थे, सोशल मीडिया के नहीं होने से खिलाड़ी भटकाव में नहीं रहते थे. उन्होंने कहा कि हम अपने समय में सीनियर्स को देखते थे कि वो मीडिया में किस तरह से बातें करते हैं. वो आगे आकर हमारा नेतृत्व करते थे जो हमने उनसे सीखा. आगे उन्होंने कहा, इस टीम में सीनियर जैसे की आप (रोहित) और विराट, जो तीनों प्रारूप खेलते हैं.
मुझे लगता है कि जबसे सोशल मीडिया आया है तब से बहुत कम ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी तरफ देखा जा सकता है. सीनियरों के प्रति सम्मान काफी कम हो गया है. युवराज सिंह ने अपने बातचीत में हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) और केएल राहुलl) (KL Rahu के कॉफी विद करण शो में हुए विवाद को लेकर भी चर्चा की औऱ कहा कि, हम नहीं सोच सकते थे कि ऐसा होगा. खिलाड़ी आईपीएल के कारण भारत के लिए नहीं खेलकर भी पैसे बहुत कमा रहे हैं. युवी ने जोर देकर कहा कि इस भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी बटकाव की ओर हैं, ऐसे में आप और विराट कोहली (Virat Kohli) रोलमॉडल हैं. आपको मार्गदर्शन के लिए सीनियर खिलाड़ी आपके साथ होने चाहिए. युवी ने सचिन तेंदुलकर की एक बात को याद करते हुए कहा कि, उन्होंने मुझसे एक बार कहा था कि आप मैदान पर अच्छा करोगे तो सब कुछ सही होगा.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं