विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2023

"इस जुर्माने की रकम को मदद के रूप में पाकिस्तान भेज दें", फैंस बोले जडेजा की सजा से कोई फर्क नहीं

India vs Australia 1st Test: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नागपुर में मैन ऑफ द मैच तो बने, लेकिन उन्हें सजा भी मिली.

"इस जुर्माने की रकम को मदद के रूप में पाकिस्तान भेज दें", फैंस बोले जडेजा की सजा से कोई फर्क नहीं
India vs Australia 1st Test: Ravindra Jadeja नागपुर में मैन ऑफ द मैच बने
नई दिल्ली:

नागपुर में भारत ने कंगारुओं को पारी और 132 रन से हारकर चार टेस्ट मैचें की सीरीज के पहले टेस्ट पर कब्जा करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन जीत के साथ ही मैन ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर लगे मैच फीसदी के 25 प्रतिशत जुर्माने की खबर भी आयी. मैच के दौरान ही रवींद्र जडेजा चालाकी से उंगली पर मरहम लगाते हुए देखा गया था. इसकी सूचना उन्होंने मैदानी अंपायरों को नहीं दी थी और यही गलती उनकी मैच फीस की 25 प्रतिशत रकम ले उड़ी. मैच रैफरी ने जडेजा की इस हरकत को आचार संहिता का उल्लंघन माना. बहरहाल, जडेजा पर लगे जुर्मान से उनके फैंस पर कोई असर नहीं पड़ा है और वह खुलकर जडेजा का समर्थन कर रहे हैं. आप देखिए कि सोशल मीडिया पर जडेजा के समर्थन में कैसे-कैसे कमेंट किए गए.

SPECIAL STORIES:

"वन स्टेप फॉरवर्ड, वन स्टेप ..." पंत ने हेल्थ को लेकर दी ताजा जानकारी, इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी शुभकामनाएं

क्या सुपर से ऊपर रिकॉर्ड है, ब्रेडमैन के बाद रोहित शर्मा केवल दूसरे बल्लेबाज

"इस वजह से अक्षर को कुलदीप की जगह पर नहीं खिलाया गया", बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा

आप यह कमेंट देखिए

यह देखिए कि यह फैन जुर्माने को कहां देने की बात कह रहा है

कोई फर्क नहीं पड़ता

ऐसे भी फैन हैं

यह भाई साहब रकम तक देने की बात कर रहे हैं

यह भी पढ़ें:

"ऑस्ट्रेलिया टीम खड़ी की गई हाइप पर खरी नहीं उतरी", आकाश चोपड़ा ने कहा

'टीम में नहीं चुने गए शुबमन गिल, तो फैंस ने बनाए ऐसे फनी memes

' "पिच हमारी उम्मीद पर खरी नहीं रही", लेकिन हैंड्सकॉम्ब यह बड़ा तथ्य भूल गए कि..

VIDEO: खबरों से जुड़े बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल SUBSCRIBE करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: