
Sean Abbott catch viral: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच (South Africa vs Australia, 3rd ODI) में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीन एबॉट (Sean Abbott) ने एक ऐसा कैच लिया जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. दरअसल, दूसरे वनडे मैच के दौरान मार्को जानसेन (Marco Jansen) का कैच एबॉट ने बाउंड्री लाइन के पास हवा में छलांग लगाकर लपका, इस कैच को जिसने भी देखा वह दंग रह गया .दरअसल, साउथ अफ्रीकी पारी के 47वें ओवर की चौथी गेंद पर जानसेन ने ऑफ साइड पर हवाई शॉट मारा जो सीधे बाउंड्री लाइन की ओर जा रही थी. ऐसे में सीन एबॉट बाउंड्री लाइन के करीब हवा में छलांग लगा देते हैं और एक अदभूत कैच लेने में सफल हो जाते हैं.
इस कैच को देखकर बल्लेबाज भी हैरान रह जाता है और अपना सिर पकड़ लेता है. सोशल मीडिया पर इस कैच की खूब तारीफ हो रही है. क्रिकेट फैन्स इस कैच को देखकर हैरान हो गए हैं. कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा है कि ऐसा भी कोई कैच लिया जा सकता है. दरअसल, एबॉट स्वीपर कवर से भागकर आते हैं और हवा में सुपरमैन की स्टाइल में छलांग लगाकर करिश्माई कैच लपक लेते हैं.
बल्लेबाज को एक समय लगता है कि गेंद छक्का लिए सीमा रेखा को पार कर जाएगी लेकिन सीन एबॉट सुपरमैन की तरह चमत्कार करते हैं और एक कमाल का कैच लपक लेते हैं. सोशल मीडिया पर इस कैच की खूब तारीफ हो रही है और फैन्स जमकर इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं.
No wonder Kangaroos are found only in Australia 😏 What a leap! #SAvAUS pic.twitter.com/9dbJ0SlJ9B
— FanCode (@FanCode) September 12, 2023
वहीं, तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 6 विकेट पर 338 रन बना पाने में सफल रहते हैं. एडन मार्क्रम मैच में शानदार 102 रन की नाबाद पारी खेलने में सफल रहते हैं. मार्क्रम अपनी पारी में 74 गेंद का सामना करते हैं और कुल 9 चौके और 4 छक्के लगाने में सफल रहते हैं. इसके अलावा क्विटंन डीकॉक 82 और टेम्बा बावुमा 57 रन बना पाने में सफल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं