
Saurabh Netravalkar T20 World Cup 2024: सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar🇺🇸) ने एक ऐसा कारनामा अपने क्रिकेट करियर में कर दिखाया है जिसकी उम्मीद उन्होंने ने भी नहीं की होगी. दरअसल, भारत के खिलाफ मैच में यूएसए के गेंदबाज Saurabh Netravalkar ने विराट कोहली (Virat Kohli Golden Duck) को गोल्डन डक पर आउट हुए. ऐसा कर सौरभ नेत्रवलकर ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. आईसीसी इवेंट में पहली बार किसी गेंदबाज ने विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट करने में सफलता हासिल की है. यानी सौरव का नाम अब क्रिकेट के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. जब भी आईसीसी इवेंट में कोहली को सबसे पहले गोल्डन डक पर आउट करने की बात आएगी तो सौरव का नाम सबसे पहले लिया जाएगा.
पहली ही गेंद पर कोहली के उड़ाए होश
पारी की पहली ही गेंद पर विराट कोहली को सौरभ नेत्रवलकर ने आउट कर धमाका कर दिया. सौरव के लिए यह मौका काफी अहम था. कोहली भी यकीन नहीं कर पाए. सौरव ने कोहली को ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर फंसाकर कैच आउट कराया. विराट ने ड्राइव लगाने की कोशिश की थी लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास कैच चली गई. विराट पहली बार आईसीसी इवेंट में गोल्डन डक का शिकार हुए हैं.
ओपनर के तौर पर फ्लॉप
इस टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनर के तौर पर विराट फ्लॉप हो गए हैं. आयरलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से केवल एक रन निकले थे तो वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने 4 रन बनाए थे. अब यूएसए के खिलाफ विराट अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं.
कौन है सौरव नेत्रवल्कर (भारतीय मूल के) (Who is Saurabh Netravalkar)
USA और पाकिस्तान के बीच मैच में सौरभ नेत्रवल्कर ने सुपरओवर में कमाल की गेंदबाजी कर यूएसए को जीत दिलाई थी. सौरभ मैच के सुपर हीरो बन गए थे. सौरव का जन्म मुंबई में हुआ था. सौरव भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट और रणजी खेल चुके सौरभ ने टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम अबतक 11 विकेट लिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं