
Saud Shakeel creates Test history: पाकिस्तान (Pakistan Saud Shakeel) के सऊद शकील ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. शकील टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में करियर के पहले 7 टेस्ट मैचों में लगातार 7 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान शकील ने 57 रन की पारी खेली और इस रिकॉर्ड को बना दिया. सऊद ने अपने पहले टेस्ट मैच में 76 और 37 रन बनाए थे. तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में 63 और 94 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा तीसरे टेस्ट मैच में 23 और 53, चौथे टेस्ट मैच में 22 और 55 रन की नाबाद पारी खेलने में सफलता पाई थी.
🚨 WORLD RECORD ALERT 🚨
— Change of Pace (@ChangeofPace414) July 26, 2023
The first Test batter to score 5️⃣0️⃣ in each of his first 7️⃣ Tests.
Incredible achievement from Saud Shakeel. pic.twitter.com/UQ5bN1IRZq
Saud Shakeel becomes the FIRST player in Test history to score 50+ runs in each of his first seven matches 🤯#CricketTwitter #SLvPAK pic.twitter.com/zqnku2zYkD
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 26, 2023
History created! ⭐
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) July 26, 2023
Saud Shakeel becomes the first batsman in the history of cricket to hit a score of 50+ in EACH of his first 7 Test matches! 👏🏽#SLvPAK | #PAKvSL | #CricketTwitter pic.twitter.com/KKYFKI2AhV
वहीं, टेस्ट करियर के पांचवें मैच में सऊद शकील ने शतकीय पारी खेली थी और नाबाद 125 रन बनाए थे, और साथ ही दूसरी पारी में 32 रन बनाए थे. वहीं, छठे टेस्ट में नाबाद 208 रन और 30 रन की पारी खेली थी. अब सातवें टेस्ट में पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान 57 रन बनाए.
सऊद शकील की पहले 7 टेस्ट मैचों में स्कोर
पहले टेस्ट में 37 और 76 रन,
दूसरे टेस्ट में 63 और 94 रन
तीसरे टेस्ट में 23 और 53 रन.
चौथे टेस्ट में 22 और 55*
5वें टेस्ट में 125* और 32 रन.
छठे टेस्ट में 208* और 30 रन
7वें टेस्ट में 57 रन (पहली पारी)
Saud Shakeel is the first batter in 146 years history of Test history to score a 50 in each of the first 7 Test matches. #SLvPak
— Mazher Arshad (@MazherArshad) July 26, 2023
🚨WORLD RECORD🚨
— Muhammad Rayham 🇵🇰🏏|BA56 Stan (@56rayham) July 26, 2023
Saud Shakeel is the first batter in 146 years history of Test Cricket to score a 50 in each of the first 7 Tests 😍❤️🔥#saudshakeel #PAKvSL #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/hmSDlgwfgd
टेस्ट मैच की बात करें तो दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका पर पकड़ बना लिया है. अब तक ये खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की श्रीलंका पर 231 रन की बढ़त बन गई थी. श्रीलंका की टीम पहली पारी में केवल 166 रन पर आउट हो गई थी. बता दें कि श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट मैच जीत लिया था और सीरीज में 1-0 से आगे है.
--- ये भी पढ़ें ---
* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं