
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक लंदन के ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल, जो बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हुए थे, उनकी जगह टीम में ईशान किशन को शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने सोमवार को इसकी जानकारी साझा की है.
बीसीसीआई ने सोमवार को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर ईशान किशन के नाम का ऐलान किया. इसके साथ ही बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार को स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में रखा है. वहीं एक बार फिर सरफराज खान टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं, जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है.
दरअसल, सरफराज खान को पहले 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद फैंस को लगा कि उन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखा जाएगा, लेकिन सरफराज खान का नाम स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर भी टीम में नहीं है. ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है. फैंस ने ईशान किशन को भी अपने निशाने पर लिया है.
एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा,”ईशान किशन जो अहमदाबाद स्टेडियम में स्विंग नहीं खेल पाते, वो इंग्लैंड जाएंगे, लेकिन जब में सरफराज का कहता हूं, तो लोग कहते हैं कि उसके पास विदेशी धरती पर खेलने का अनुभव नहीं है.”
Feel sorry for the players who sweat it out in first class cricket.
— Ajay Srinivasan (@Ajaychairman) May 8, 2023
Panchal, Easwaran & Sarfaraz are not even in the back-ups.
This sends wrong signals.#WTCFinal https://t.co/xKIojGCgI6
Sarfaraz why not him? Been hearing that he plays good test cricket 🤔🤔 https://t.co/Ugn8HVpXEU
— BufferedStart (@BufferedStart) May 8, 2023
I don't know what Sarfaraz needs to do to be considered for selection.
— HM (@hash_brown7) May 8, 2023
This is what lack of foresight does. He should have been in the squad for BGT but because he wasn't picked, selectors can conveniently say that he lacks international experience to play in England! Agonising! https://t.co/ZzIwLdxzeU
Ishan who can't handle swing in ahmedabad stadium will go to england without any experience.
— Archer (@poserarcher) May 8, 2023
But when I say sarfaraz ,people will say ohhh but he doesn't have experience in overseas..or hey rahane is good bcos he is experienced..yes experience of having average of 9 at oval💪
बताते चलें कि सरफराज खान घरेलू सर्किट में बीते कुछ समय से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें जल्द ही टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन लगता है कि सरफराज अभी शायद सेलेक्टर्स के प्लान का हिस्सा नहीं है. ऐसे में उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ा सकता है.
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव
--- ये भी पढ़ें ---
* "2,6,2,1,1,1NB, 6... आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, अब्दुल समद ने ऐसे छीना राजस्थान से जीता हुआ मैच
* विराट कोहली हुए राशिद खान के फैन, कमाल कैच को देखकर किया ऐसा कॉमेंट - Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं