
Sarfaraz Khan angry on Yashasvi Jaiswal viral Video: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट (IND vs ENG) मैच में भारत की दूसरी पारी में सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पांचवें विकेट लिए तूफानी 172 रनों की साझेदारी की जिसके कारण भारतीय टीम दूसरी पारी में 430 रन बना पाने में सफल रही. एक ओर जहां जायसवाल ने दोहरा शतक जमाया तो वहीं दूसरी ओर सरफराज ने 68 रन की पारी खेली, दोनों की पारी कमाल की रही. सोशल मीडिया पर फैन्स जायसवाल और सरफराज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
बता दें कि दोनों ने मिलकर इंग्लैंड गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और जिस अंदाज में दोनों के बीच तालमेल देखने को मिला था उसने फैन्स का दिल जीत लिया था. लेकिन दोनों की पार्टनरशिप के दौरान एक ऐसा भी मौका आया था, जब सरफराज अपने साथी बल्लेबाज जायसवाल पर भड़क गए थे.
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) February 18, 2024
दरअसल, हुआ ये कि भारत की पारी के 94वें ओवर को दौरान एक गेंद पर दोनों बल्लेबाजों के बीच दो रन लेने को लेकर कंफ्यूजन पैदा हो गया था जिसके बाद सरफराज, जायसवाल पर भड़कते हुए नजर आए थे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा था. दरअसल, उस दौरान जायसवाल अपने दोहरा शतक के करीब थे. ऐसे में जायसवाल रन लेने में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे. वहीं, जब कप्तान रोहित (Rohit Sharma reaction viral) ने ड्रेसिंग रूम से दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसी गलतफहमी को देखा तो हैरान रह गए और हाथों से इशारा करके निराशा जाहिर की. रोहित का यह रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
Sarfaraz Khan angry on Yashasvi Jaiswal over another run. #SarfarazKhan #yashasvi #INDvsENG pic.twitter.com/HFVeyC8M7w
— Mufa (@mufa_kohli) February 18, 2024
बता दें कि जायसवाल टेस्ट में भारत की ओर से दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बने हैं. तो वहीं भारत के लिए एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्का लागने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव भी हासिल किया है. जायसवाल ने 12 छक्के लगाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं