
जितेश शर्मा ग्वालियर में छह अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टी20 टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए ईशान किशन को पछाड़ सकते हैं. ऋषभ पंत का ध्यान इस सत्र में 10 टेस्ट मैच पर है तो संजू सैमसन फिलहाल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के नंबर एक विकेटकीपर होंगे जबकि माना जा रहा है कि विदर्भ के जितेश दूसरे विकेटकीपर के लिए किशन से आगे चल रहे हैं. ऐसे में ईशान किशन को इंतजार करना पड़ा सकता है और ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में किशन के चयन का यह भी मतलब है कि उनकी अंतरराष्ट्रीय वापसी में थोड़ी देरी हो सकती है.
इससे पहले खबर थी कि ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दूसरे विकेटकीपर के तौर पर पहली पंसद हो सकते हैं. दक्षिण अफ्रीकी दौरे से नाम वापस लेने के बाद से ईशान किशन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ईशान किशन को इस दौरान बीसीसीआई सचिन जय शाह और पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ द्वारा घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इससे दूरी बनाई, जिसके चलते उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ा था.
संजू सैमसन से पिछड़े ईशान किशन
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि ईशान किशन जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में 123 रन बनाए थे, उन पर संजू सैमसन के 196 रन भारी पड़े हैं. संजू सैमसन जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के दौरान दो बार खाता भी नहीं खोल पाए थे, ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि क्या ईशान किशन की टीम इंडिया के सेट-अप में वापसी हो सकती है. लेकिन अब साफ है कि संजू सैमसन को मौका मिलेगा, इसकी संभावनाएं अधिक हैं. संजू सैमसन को ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में नहीं चुना गया है.
रिपोर्ट की मानें तो चयनकर्ता कभी भी किसी खिलाड़ी को घरेलू मैचों से अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी के लिए हटा सकते हैं, लेकिन ईशान किशन को लेकर अभी ऐसा नहीं लगता है. अभी के लिए, सैमसन पसंदीदा विकल्प हैं. अपने नाम 30 T20I के साथ, सैमसन को पारी की शुरुआत करने के लिए बुलाया जा सकता है, यह भूमिका उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान निभाई थी, हालांकि सफलता नहीं मिली थी.
भारतीय टी20 टीम में ओपनर की जगह खाली है क्योंकि चयनकर्ताओं की नजरें टेस्ट कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए, शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल को इस सीरीज से दूर रख सकते है. दोनों ने श्रीलंका में टी20 में ओपनिंग की थी, लेकिन मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत सहित अन्य सभी टेस्ट खिलाड़ियों की तरह, जो श्रीलंका में टी20 टीम का हिस्सा थे, दोनों को बाहर रखे जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: "ऋषभ पंत के छक्का मारने के बाद..." इंजीनियरों ने स्टैंड को बताया खतरनाक, ढह सकता है ढांचा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं