
Sanju Samson Unwanted T20I World Record: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर छह विकेट पर 219 रन बनाये. जवाब में हेनरिच क्लासेन (41) के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें लगभग खत्म होती दिखी जब उसे 14 गेंद में 53 रन बनाने थे. मार्को जानसेन हालांकि आक्रामक इरादों से ही आये थे और 17 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से उन्होंने मेजबान टीम को मैच में लौटाने की कोशिश की. अर्शदीप सिंह ने जानसेन को तीन गेंद बाकी रहते एलबीडब्लू आउट करके भारत को चार मैचों की सीरीज में 2 - 1 की अपराजेय बढ़त दिला दी.
संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा T20I वर्ल्ड रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मुकाबले में शतक लगाने वाले संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भी 50 गेंदों में 214 की स्ट्राइक रेट के साथ 107 रन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया था लेकिन उसके बाद संजू को ना जाने किसकी नज़र लग गई. ऐसा इसलिए क्योंकि संजू उसके बाद दूसरे और तीसरे टी20 मुकाबले में लगातार दो बार शून्य पर क्लीन बोल्ड हुए और सामने दोनों ही बार मार्को जानसेन गेंदबाज़ी कर रहे थे.
संजू सैमसन अब 2024 में पांच बार शून्य पर आउट हो गए हैं. वह साल 2022 में जिम्बाब्वे के रेजिस चकाब्वा के बाद एक कैलेंडर वर्ष में पांच बार शून्य पर आउट होने वाले आईसीसी पूर्ण सदस्य के रूप में केवल दूसरे बल्लेबाज हैं. सैमसन टी20ई में लगातार दो शतक बनाने के बाद लगातार दो बार शून्य पर आउट होने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी भी हैं.
Sanju in the last 4 T20is:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 13, 2024
Century.
Century.
Duck.
Duck. pic.twitter.com/VjHvSv4fMs
लगातार पिछले दो मुकाबले में शून्य पर आउट होने के बाद संजू सैमसन के नाम बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, संजू टी-20 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने के मामले में टॉप पर आ गए हैं.
टी-20 में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शून्य (पारी)
(17) पारियों में 5 बार संजू सैमसन शून्य पर आउट
(54) पारियों में 4 बार ऋषभ पंत शून्य पर आउट
(85) पारियों में 1 बार एमएस धोनी शून्य पर आउट
(16) पारियों में 1 बार ईशान किशन शून्य पर आउट
(8) पारियों में 1 बार केएल राहुल शून्य पर आउट
(7) पारियों में 1 बार जितेश शर्मा शून्य पर आउट
भारत ने हरफनमौला रमनदीप सिंह को पदार्पण (Ramandeep Singh Debut vs SA) का मौका दिया है जिन्होंने तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह ली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं