
Sanjiv Goenka vs Rishabh Pant : आईपीएल 2025 (IPL 2025) के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स (DC vs LSG) को 1 विकेट से हरा दिया. एक समय लखनऊ की टीम जीत के करीब थी लेकिन आशुतोष शर्मा ने नाबाद 66 रन की पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को धमाकेदार जीत दिला दी. इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत कोई खास कमाल नहीं कर पाए और बिना रन बनाए कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए. हालांकि पंत ने कप्तानी अच्छी की लेकिन आशुतोष ने धुआंधार पारी खेलकर दिल्ली की उम्मीद को तोड़ दिया. वहीं, दूसरी ओर मैच के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर गए और ऋषभ पंत से बात करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
Drama Started 🍿pic.twitter.com/yytRwAFE0T
— Tarun (@saddapunjab10) March 25, 2025
Once a toxic Manager always a toxic Manager #DCvLSG
— Ex Bhakt (@exbhakt_) March 24, 2025
Rishabh Pant #KLRahul Sanjiv Goenka pic.twitter.com/MmFZ4MlCRq
Sanjiv Goenka doesn't deserve to be the owner of any team, he lack sportsmanship
— Veena Jain (@DrJain21) March 24, 2025
KL Rahul was introvert, he somehow tolerated him. Rishabh Pant should give him back, if he misbehave 🙌 #DCvLSG pic.twitter.com/TWjSoclTNA
Sanjiv Goenka having a chat with Rishabh Pant. pic.twitter.com/6H6WTCxoVc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2025
इस तस्वीर को देखकर फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. फैन्स उस पल को फिर से याद कर रहे हैं जब पिछले सीजन में संजीव गोयनका ने केएल राहुल से मैच हारने के बाद मैदान पर जाकर बात की थी. जिसने सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचाया था. वहीं, अब एक बार फिर पंत के साथ उनकी तस्वीर वायरल हो रही है और फैन्स इसके अलग मायने भी निकाल रहे हैं.

आशुतोष शर्मा की धुआंधार पारी
आशुतोष शर्मा के नाबाद 66 रनों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने तीन गेंद शेष रहते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) पर एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद टीम ने निरंतर अपना विकेट खोया. एक समय 65 रन पर दिल्ली कैपिटल्स के आधे बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे.
हालांकि, सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आशुतोष शर्मा ने अकेले ही मैच का रुख बदल दिया. आशुतोष ने 66 (31) रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपने तूफानी पारी में पांच गगनचुंबी छक्के और इतने ही चौके लगाए। उनके अलावा विपराज निगम 39 (15), ट्रिस्टन स्टब्स 34 (22), फाफ डु प्लेसिस 29 (18) और अक्षर पटेल 22 (11) ने भी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं