
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. जैसा खबरें थी, लखनऊ ने केएल राहुल को रिटेन नहीं किया है. केएल राहुल और लखनऊ सुपर जांयट्स के मालिक संजीव गोयनका के बीच आईपीएल 2024 के दौरान तीखी बहस हुई थी. इस दौरान संजीव गोयनका केएल राहुल पर चिल्लाते हुए दिखे थे. इसके बाद से ही फ्रेंचाइजी और केएल राहुल के रिश्ते खराब हुए थे. हालांकि, रिटेंशन के नियमों के आने से पहले संजीव गोयनका और केएल राहुल की मुलाकात हुई थी और माना जा रहा था कि केएल राहुल को फ्रेंचाइजी रिटेन करेगी. लेकिन बीते कुछ दिनों से तस्वीर साफ हुई कि केएल राहुल और लखनऊ फ्रेंचाइजी के रास्ते अलग होने तय हैं.
दीपावली के दिन जब लखनऊ सुपर जांयट्स ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सार्वजनिक की तब, इस पर मुहर भी लग गई. हालांकि, इस दौरान संजीव गोयनका ने कुछ ऐसा कहा कि जिसके बाद यह तय माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी नीलामी में केएल राहुल के लिए राइट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं करने वाली. कयास हैं कि संजीव गोयकना ने अप्रत्यक्ष तौर पर केएल राहुल पर हमला बोला है.
संजीव गोयनका ने रिटेंशन को लेकर कहा स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,"पहला रिटेंशन एक ऑटोमेटिक चॉइस था और दो मिनट के भीतर हुआ, वो हैं निकोलस पूरन. हमारी बहुत ही सरल मानसिकता थी कि हम ऐसे खिलाड़ियों के साथ उतरें जिनकी मानसिकता जीतने की हो, जो टीम को अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों और आकांक्षाओं से पहले रखते हों. और हम अपने उपलब्ध पर्स में जितना संभव हो उतना कोर रखना चाहते थे. हमारे पास एक मजबूत गेंदबाजी इकाई थी, इसलिए हम पिछले सीज़न के तीन गेंदबाजों [बिश्नोई, मयंक और मोहसिन] और सभी भारतीयों के साथ गए. पूरन एक नासमझ व्यक्ति था. आयुष [बडोनी] ने हमारे लिए नंबर 6 और नंबर 7 पर अच्छा प्रदर्शन किया है."
बता दें, लखनऊ सुपर जांयट्स ने आईपीएल 2025 के खिलाड़ियों की नीलामी से पहले निकोलस पूरन (21 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़) मयंक यादव (11 करोड़), मोहसिन खान (4 करोड़), आयुष बडोनी (4 करोड़) को रिटेन किया है. लखनऊ के पर्स में अब 69 करोड़ हैं और फ्रेंचाइजी के पास एक राइट-टू-मैच का विकल्प है. केएल राहुल के अलावा लखनऊ ने जिन अन्य बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उसमें मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डी कॉक और क्रुणाल पांड्या शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: SA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका ने बदल दिया टेस्ट क्रिकेट का इतिहास, एक ही मैच में तीन बल्लेबाजों ने जड़ा शतक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं