विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2020

IPL प्रदर्शन के आधार पर टेस्‍ट टीम चुने जाने पर संजय मांजरेकर नाराज, KL राहुल के चयन पर कही यह बात..

आगे लिखा, 'मैं कह सकता हूं, वे बेहद लकी हैं कि आईपीएल और व्‍हाइट बॉल के प्रदर्शन के आधार पर वापसी करने में सफल रहे लेकिन अब उम्‍मीद करनी चाहिए कि वे इस मौके का पूरा फायदा उठाएंगे. उन्‍हें शुभकामनाएं.'

IPL प्रदर्शन के आधार पर टेस्‍ट टीम चुने जाने पर संजय मांजरेकर नाराज, KL राहुल के चयन पर कही यह बात..
संजय मांजरेकर ने भारतीय टेस्‍ट टीम में केएल राहुल के चयन पर सवाल उठाया है
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्‍ट टीम में केएल राहुल (KL Rahul) को चुने जाने पर सवाल उठाया है. अपने बिंदास (और कभी-कभी विवादित) बोल के कारण चर्चा में रहने वाले मांजरेकर का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के प्रदर्शन के आधार पर टेस्‍ट टीम का चयन नहीं किया जाना चाहिए और रणजी ट्रॉफी का प्रदर्शन ही इसका आधार होना चाहिए. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे के लिए भारत की टेस्‍ट, वनडे और टी20 टीम (Indian team for the Australia tour) की घोषणा की है. इंजुरी के चलते दो प्रमुख प्‍लेयर रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा को इन टीमों में स्‍थान नहीं दिया गया है जबकि वनडे और टी20 क्रिेकेट के प्रदर्शन के आधार पर केएल राहुल की टेस्‍ट टीम में वापसी हुई है. राहुल वनडे और टी20 टीम में भी शामिल हैं. मांजरेकर ने इस मामले में ट्वीट करके अपनी नाराजगी जताई. उन्‍होंने लिखा, 'आप उस समय बुरी मिसाल कायम करते हैं जब आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर किसी खिलाड़ी को टेस्‍ट के लिए वापस बुलाते हैं. खासतौर पर तब, जब यह अपने पिछले कुछ टेस्‍ट में बुरी तरह से नाकाम रहा है. खिलाड़ी सफल होता है या नाकाम, यह अप्रासंगिक है लेकिन ऐसे चयन रणजी प्‍लेयर्स को हतोत्‍साहित कर देते हैं.'

बीसीसीआई ने धोनी को ऐसे 'Tribute' देकर जीता क्रिकेट फैन्स का दिल, जमकर हो रही है तारीफ

बर्थडे ब्वॉय 'डेविड वॉर्नर' ने की रबाडा की जमकर धुनाई, 5 गेंद पर ऐसे ठोके 22 रन'देखें Video

एक अन्‍य ट्वीट में मांजरेकर ने केएल राहुल की पिछली पांच टेस्‍ट सीरीज के प्रदर्शन के आंकड़े बताए. उन्‍होंने लिखा, 'केएल राहुल का पिछली पांच टेस्‍ट सीरीज में प्रदर्शन...विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका औसत 7.1, विरुद्ध इंग्‍लैंड औसत 29, विरुद्ध वेस्‍टइंडीज (घर में) औसत 18, विरुद्ध ऑस्‍ट्रेलिया औसत 10.7 और विरुद्ध वेस्‍टइंडज औसत 25.4.' उन्‍होंने आगे लिखा, 'मैं कह सकता हूं, बेहद लकी हैं कि आईपीएल और व्‍हाइट बॉल के प्रदर्शन के आधार पर वापसी करने में सफल रहे लेकिन अब उम्‍मीद करनी चाहिए कि वे इस मौके का पूरा फायदा उठाएंगे. उन्‍हें शुभकामनाएं.'

ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे के लिए भारत की तीनों फॉर्मेट की टीमें इस प्रकार हैं..

टीम इंडिया T20I टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट-कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती.

टीम इंडिया वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी और शारदुल ठाकुर .

टीम इंडिया टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और मो. सिराज.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: