
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को पत्र लिखकर अपनी टिप्पणी लिए माफी मांगी है. साथ ही, उन्होंने बोर्ड से आईपीएल कमेंटरी पैनल में जगह देने की मांग की है. जल्द ही बीसीसीआई (BCCI) यूएई (UAE) में 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे 13वें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के लिए कमेंटरी पैनल का ऐलान करेगा. मांजरेकर ने खुलासा करते हुए कहा था कि कुछ खिलाड़ियों को उनसे समस्या थी और उन्होंने उनकी शिकायत बीसीसीआई से की थी. मांजरेकर ने पत्र में लिखा कि अगर उन्हें बहाल किया जाता है, तो वे तमाम नियमों का पालन करेंगे.
मांजरेकर ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि मैंने आपको पहले ही इस बाबत ई-मेल कर दिया है. और मैंने बतौर कमेंटेटर सफाई दी है और आपके दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करके मुझे खुशी होगी. आखिरकार हम वही काम कर रहे हैं, जो प्रोडक्शन के लिए जरूरी है. हो सकता है कि पिछली बार इस मुद्दे को लेकर स्पष्टता नहीं थी. ऐसी चर्चा जोरों पर थी कि पहले मांजरेकर को पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में रवींद्र जडेजा को 'बिट्स एंड पिसेज प्लेयर' कहने का खामियाजा भुगतना पड़ा था. तब जडेजा ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'मैं आपसे दोगुनी संख्या में मैच खेल चुका हूं और अभी भी खेल रह हूं. उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करना सीखो. मैं तुम्हारे मुंह से काफी वर्बल डायरिया सुन चुका हूं.' इसके कुछ दिन बाद ही बीसीसीआई ने मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था
बहरहाल, मांजरेकर ने पत्र में लिखा कि मेरा किसी के खिलाफ कोई एजेंडा नहीं है. जिन्होंने भी बतौर कमेंटेटर मेरा करियर फॉलो किया है, वह इस बात को समझ सकते हैं. मेरी राय एक पवित्र स्थान से आती है, जिसे मैंने जकड़ा हुआ है. हम यहां क्रिकेट की बातें कर रहे हैं. ऐसा खेल, जिसने मुझे और मेरे पिता को बहुत कुछ दिया है. मैं बहुत ही आहत था. खासतौर पर यह वास्तव में एक झटके के तौर पर आया था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं