
Sanjay Bangar Big Statement: भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने बुधवार (पांच फरवरी 2025) को स्वीकार किया कि प्रारूप में बदलाव और वनडे में पिछला प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी का मनोबल बढ़ाएगा. हाल के दिनों में दोनों फॉर्म हासिल करने में संघर्ष कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लचर प्रदर्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं.
बांगड़ ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' द्वारा आयोजित एक बातचीत के दौरान कहा, 'विराट और रोहित दोनों ही सफेद गेंद के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों के रूप में जाने जाएंगे. अगर आप सूची बनाएं तो उनके नाम इसमें होंगे. प्रारूप में बदलाव और इस प्रारूप में पिछले प्रदर्शन से निश्चित रूप से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा.'
इस पूर्व क्रिकेटर ने, 'रोहित शीर्ष क्रम में कैसे खेलेंगे, यह दिलचस्प होगा क्योंकि हाल में उन्होंने कुछ कम स्कोर बनाए हैं.'दोनों अनुभवी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में वापसी में भी असफल रहे और दोनों इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फॉर्म हासिल करने के लिए बेताब होंगे.'
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत अपनी कमाई का 10% इस फाउंडेशन में करेंगे दान, विचार जानकर हो जाएंगे खुश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं