विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2023

राजस्थान को जीत दिलाने वाले संदीप शर्मा ने बताया, कैसे धोनी को छक्का लगाने से रोका, क्या बनाया था प्लान

Sandeep Sharma IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में जब सीएसके (CSK) को 21 रन की दरकार थी तब संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)ने केवल 17 रन दिए और राजस्थान को 3 रन से शानदार जीत दिला दी.

राजस्थान को जीत दिलाने वाले संदीप शर्मा ने बताया, कैसे धोनी को छक्का लगाने से रोका, क्या बनाया था प्लान
Sandeep Sharma ने बताया कैसे रोका धोनी को

Sandeep Sharma IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में जब सीएसके (CSK) को 21 रन की दरकार थी तब संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)ने केवल 17 रन दिए और राजस्थान को 3 रन से शानदार जीत दिला दी. यही नहीं आखिरी 3 गेंद पर चेन्नई को केवल 7 रन चाहिए थे और धोनी-जडेजा (MS Dhoni-Jadeja) क्रीज पर थे. लेकिन संदीप ने सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की और राजस्थान को आखिर में 3 रन से जीत दिला दी. 

मैच के बाद अपनी गेंदबाजी पर संदीप ने बात की और ये भी बताया कि कैसे, उन्होंने धोनी को खामोश कर राजस्थान को जीत दिलाई. मैच के  बाद गेंदबाज संदीप ने कहा,' मैं धोनी के सामने अपनी यॉर्कर्स को सही लेंथ पर रखना चाह रहा था. नेट्स पर मैंने अच्छी यॉर्कर्स डाली थी. मैं माही को हील्स यॉर्कर डालने की कोशिश में था. लेकिन सफल नहीं हो रहा था था. यही कारण था कि मैंने अपनी गेंदबाजी का एंगल बदला और  अराउंड द विकेट जाकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. यह फैसला मेरे लिए सही साबित हुआ. मैं माही भाई के लिए गेंद को अराउंड द विकेट जाकर आउटसाइड ऑफ फेंकूं, यह प्लान सफल साबित हुआ और परिणाम हमारे पक्ष में आय़ा.'

शुरूआत में गेंद को सही जगह नहीं रख पाया
आखिरी ओवर में संदीप को धोनी ने 2 छक्के लगाए थे. इसपर संदीप ने कहा कि, लेग साइड यहां बड़ा नहीं है. मैं शुरू में अपनी गेंद को सही लाइन पर रख नहीं पाया. जिससे लो फुल-टॉस गेंद पड़ी जिसपर माही भाई ने 2 छक्के जड़ दिए थे. संदीप ने ये भी कहा कि, मैं फैसले से खुश हूं कि परिणाम हमारे तरफ आया है.'

आक्शन में नहीं खरीदे जाने से निराश हो गए थे संदीप शर्मा
बता दें कि जब आईपीएल ऑक्शन में संदीप को नहीं खरीदा गया था तो वो काफी निराश हो गए थे. cricket.com पर अपनी बात रखते हुए संदीप ने कहा था कि, ''मैं हैरान और निराश हूं, मुझे नहीं पता कि मैं क्यों अनसोल्ड रहा. मैं जिस भी टीम के लिए खेला मैंने अच्छा किया और वास्तव में मुझे लगा कि कोई टीम मेरे लिए बोली लगाएगी. सच कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. यह भी नहीं पता कि कहां चूक हुई है. घरेलू क्रिकेट में मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. रणजी ट्रॉफी के आखिरी दौर में मैंने सात विकेट लिए थे. मैंने सैयद मुश्ताक अली में बहुत अच्छा किया. मैं समझ ही नहीं पा रहा हूं कि आखिर मेरे साथ ऐसा क्या हुआ है कि मुझे किसी ने नहीं खरीदा.'

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीददार, अब धोनी को यार्कर में फंसाया, राजस्थान ने 15 साल बाद किया किला फतह
* IPL 2023: संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, कोई खिलाड़ी नहीं चाहेगा इस लिस्ट में आना

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: