
Nepal tour of Kenya, 2022: नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) लगातार अपनी गेंदबाजी से कमाल करते जा रहे हैं. केन्या के खिलाफ खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैच में संदीप ने अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी का ऐसा नमूना पेश किया कि केन्या (Kenya) के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए. दरअसल, केन्या के दौरे पर गई नेपाल की टीम को चौथे टी-20 में केन्या ने 7 रन से हरा दिया. भले ही केन्या को जीत मिली लेकिन मैच में नेपाली स्पिनर छाए रहे. संदीप लामिछाने ने केन्या के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 9 रन देकर 5 विकेट लेने में सफल रहे. संदीप का टी-20 इंटरनेशनल में यह सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है.
Five-fer!! Brilliant from Skipper Sandeep Lamichhane, his best bowling figures in #T20 matches. His previous best was 4/20 against Netherlands. Nepal bowled out Kenya for 101 in 20.0 overs. #Nepalcricket #KENvNEP pic.twitter.com/LoyoeISeLj
— cricnepal.com (@cricnepal) August 29, 2022
दरअसल, संदीप ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया जिसके कारण केन्या की टीम 20 ओवर में 101 रन ही बना सकी, लेकिन नेपाल टीम की किस्मत अच्छी नहीं थी जिसके कारण लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 20 ओवर में केवल 94 रन ही बना सकी. यही नहीं नेपाल के 9 विकेट ही गिरे थे लेकिन लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही. बता दें कि अब यह 5 T20 मैचों की सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबरी पर है. सीरीज का आखिरी टी-20 मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा.
संदीप लामिछाने का टी-20 इंटरनेशनल में अनोखा कमाल
नेपाली स्पिनर संदीप लामिछाने ने टी-20 इंटरनेशनल में एक ऐसा कमाल किया है जिसकी कल्पना किसी ने पहले नहीं की होगी. उन्होंने इस फॉर्मेट में ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज गेंदबाज भी नहीं कर पाए हैं. संदीप लामिछाने पिछले लगातार 25 T20I पारियों में कम से कम एक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं. वैसे, ओवरऑल संदीप ने 43 T20I मैच में कुल 83 विकेट लिए हैं.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं