
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या पर क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उन पर भ्रष्टाचार-निरोधक संहिता के उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं. आईसीसी ने जयसूर्या से 14 दिन के भीतर जयसूर्या से अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. बता दें कि जयसूर्या पर दो धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. आईसीसी के इन आरोपों के बाद दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों के बीच एक की बात पर चर्चा चल रही है कि आखिर जयसूर्या ने ऐसा क्या कर दिया है, जिसके चलते उन पर इस तरह के आरोप लगाए गए हैं.
BREAKING: Sanath Jayasuriya has been charged with two counts of breaching the ICC Anti-Corruption Code.
— ICC (@ICC) October 15, 2018
Full details: https://t.co/O4kTg0b1j2 pic.twitter.com/1bJsTg9WTP
इस दिग्गज पूर्व बल्लेबाज पर पहला आरोप आईसीसी की धारा 2.4.6 के तहत लगाया गया है. इसके तहत भ्रष्टाचार ईकाई द्वारा की जाने वाली किसी जांच में सहयोग करने में नाकाम रहना शामिल है. साथ ही इसके अलावा इस धारा एसीयू द्वारा किसी जाने वाली ऐसी किसी भी जांच में अनुरोध करने पर सही और पूरी तरह जानकारी देने के साथ-साथ इससे जुड़े कागजात जमा करने में विफल रहना भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: अनिल कुंबले ने संदिग्ध बॉलिंग एक्शन मामले में ICC के सख्त रुख को सराहा...
वहीं जयसूर्या पर दूसरा आरोप धारा 2.4.7 के तहत लगाया गया. इस नियम के तहत एसीयू द्वारा की जाने वाली जांच में बाधा पहुंचाना, इसमें देर करना और इससे जुड़े कागजात या जानकारी को छुपा लेना, छेड़छाड़ करना और इसे नष्ट कर देना शामिल है. इसके अलावा किसी ऐसे सबूत के साथ ऐसा ही बर्ताव करना, जो भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत किसी मामले में सबूत जुटाने में मदद कर सकता है.
VIDEO: भारत ने विंडीज को हैदराबाद में दस विकेट से हराकर लगातार 10वीं सीरीज जीती.
जयसूर्या के जवाब देने की समय सीमा सोमवार से शुरू हो चुकी है और उन्हें अपने ऊपर लगे आरोपों पर आईसीसी को 14 दिन के भीतर जवाब दाखिल करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं