NZ vs ENG 1st Test: इंग्‍लैंड के सामने मुश्‍क‍िल में न्‍यूजीलैंड, चार व‍िकेट गंवाए

NZ vs ENG 1st Test: इंग्‍लैंड के सामने मुश्‍क‍िल में न्‍यूजीलैंड, चार व‍िकेट गंवाए

Sam Curran ने अब तक दो व‍िकेट ल‍िए हैं ज‍िसमें कीवी कप्‍तान व‍िल‍ियमसन का व‍िकेट शाम‍िल है

खास बातें

  • दूसरे द‍िन स्‍टंप्‍स के समय स्‍कोर चार व‍िकेट पर 144 रन
  • न‍िकोल्‍स और बाटल‍िंग हैं क्रीज पर
  • इंग्‍लैंड ने पहली पारी में बनाए थे 353 रन

New Zealand vs England, 1st Test: इंग्लैंड के ख‍िलाफ पहले टेस्‍ट मैच में न्‍यूजीलैंड की टीम मुश्‍क‍िल में नजर आ रही है. मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक न्‍यूजीलैंड ने चार व‍िकेट गंवा द‍िए हैं और स्‍कोर में केवल 144 रन ही बना हुए हैं. मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे. कीवी टीम पहली पारी की तुलना में 209 रन पीछे है. दूसरे द‍िन स्‍टंप्‍स के समय हैनरी निकोल्स 26 और बीजे वॉटलिंग 6 रनों पर नाबाद हैं. कीवी टीम ने अब तक जीत रावल (19), टॉम लैथम (8), कप्तान केन विलियम्सन (51) और रॉस टेलर (25) के विकेट गंवाए हैं.

भारत की टी20 और वनडे टीम घोषित, ब्रेक के बाद विराट की वापसी, इन प्लेयर्स को मिली जगह..

इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने दो विकेट लिए हैं जबकि जैक लीच और बेन स्टोक्स को एक-एक सफलता हास‍िल हुई है. इससे पहले, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए. उसकी ओर से रोरी बर्न्‍स ने 52, डोमिनिक सिब्ले ने 22, जोए डेनली ने 74, बेन स्टोक्स ने 91, ओली पोप ने 29 और जोस बटलर ने 43 रनों की पारी खेली. लीच 18 रन बनाकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैड की ओर से टिम साउदी ने चार विकेट लिए जबकि कोलिन ग्रैंडहोम को दो तथा नील वेगनर को तीन सफलता मिली.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: दोनों हाथों से बॉलिंग कर हैरान कर रहा यह खिलाड़ी