
Salman Butt Trolls Iftikhar Ahmed: पाकिस्तान की घरेलू सीरीज नेशनल टी20 कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 26 मार्च को पेशावर और एबटाबाद के बीच इकबाल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां पेशावर की टीम 56 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान बल्लेबाजी में तो पेशावर के कप्तान इफ्तिखार अहमद कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए. मगर गेंदबाजी में उनका जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल तीन ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 10.33 की इकोनॉमी से 31 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
मैच के दौरान विपक्षी टीम एबटाबाद के अनुभवी बल्लेबाज कामरान गुलाम को आउट करने के बाद वह काफी जोश में नजर आए. जिसके बाद उन्हें बीच मैदान में हुंकार भरते हुए देखा गया. वह जब जश्न मना रहे थे. उसी दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने काफी मजेदार अंदाज में तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'वाह! क्या उसने विव रिचर्ड्स का विकेट ले लिया है?'
Salman Butt didn't Even Hesitate 😂 pic.twitter.com/NshfBal5Oa
— صالح (@iisaleh97) March 27, 2025
पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे हैं इफ्तिखार अहमद
मौजूदा समय में इफ्तिखार अहमद पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे हैं. हाल के दिनों में इंटरनेशनल लेवल पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. जिसके बाद नेशनल टी20 कप में उनके इस तरह के प्रदर्शन देखकर भी फैंस खुश नहीं है और लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
सेमीफाइनल में पेशावर को मिली थी जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो इकबाल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर की टीम 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पारी का आगाज करते हुए साहिबजादा फरहान सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने कुल 72 गेंदों का समाना किया. इस बीच 205.56 की स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाने में कामयाब रहे.
विपक्षी टीम की तरफ से मिले 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एबटाबाद की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 187 रन तक ही पहुंच पाई. पारी का आगाज करते हुए शाहजेब खान ने 43 गेंदों में 53 रनों का योगदान दिया. मगर वह भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं