विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2023

"धोनी..युवराज...निश्चित तौर पर मैं ऐसा करता", World Cup टीम से दबाव कम करने को गिलक्रिस्ट ने दी BCCI को सलाह

एक कार्यक्रम में शुभमन गिल और इशान किशन जैसे युवाओं के पहले वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सवाल किया गया था

"धोनी..युवराज...निश्चित तौर पर मैं ऐसा करता", World Cup टीम से दबाव कम करने को गिलक्रिस्ट ने दी BCCI को सलाह
नई दिल्ली:

अगले महीने करोड़ों भारतीय लोगों के लिए फिर से बड़े गौरव के पल होंगे, जब 5 अक्टूबर को World Cup 2023 का आगाज होगा. आखिरी बार भारत में साल 2011 में विश्व कप खेला गया था, जिसमें धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. वैसे यह कप इस लिहाज से भी बहुत ही अहम है क्योंकि भारत ने साल 2013 से  कोई ICC टूर्नामेंट नहीं जीता है. और इसमें भी दो राय नहीं कि जहां टीम रोहित को घर में खेलने का फायदा मिलेगा, तो प्रतियोगिता दबाव भी लेकर आएगी. कुछ ऐसे ही पहलुओं से निपटने के लिए एडम गिलक्रिस्ट ने भारत को बहुत ही अहम सलाह दी है. 

यह भी पढ़ें: 

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल करेंगे कप्तानी

जब एक कार्यक्रम में यह पूछा गया कि आप इशान किशन और शुभमन गिल जैसे युवाओं को क्या सलाह देंग, गिलक्रिस्ट बोले कि मैं यह दावा नहीं कर सकता है कि किसी भारतीय खिलाड़ी के अपने देश में खेलने की कैसी अनुभूति होती है. यह बहुत ही जिज्ञासा की बात है. लेकिन अगर मैं भारतीय क्रिकेट में ऊंचे पद पर होता, तो मैं सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों से कहूंगा कि अगर वे उपलब्ध हैं, तो कुछ समय टीम इंडिया के साथ गुजराकर अपना अनुभव उनके साथ साझा करें.  

गिली बोले कि निश्चित तौर पर मैं युवराज सिंह को आमंत्रित करता, जो साल 2011 विश्व कप के दौरान अपने जीवन में कई बातों से गुजर रहे थे. मैं उनसे कहता है कि वह खुलकर इस बारे में आज के खिलाड़ियों से अपना अनुभव साझा करें. स्टार पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि निश्चित तौर पर विराट टीम का हिस्सा थे. वह उस समय टीम के स्टार खिलाड़ियों में शुमार नहीं थे.मैं उस समय के खिलाड़ियों के अनुभव का इस्तेमाल करूंगा. अगर आप बाहरी शोर को शांत कर सकते हैं, तो यह आपको अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की इजाजत देता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: