विज्ञापन

'बस दीवानगी, दीवानगी है', रिचर्ड्स- तेंदुलकर को देख फैन्स की खुशी पहुंची सातवें आसमान पर, इरफान पठान का रिएक्शन वायरल, Video

Sachin Tendulkar With legendary Vivian Richards : विवियन रिचर्ड्स औऱ सचिन तेंदुलकर को एक साथ देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना न रहा है. ऐसा मौका काफी कम ही देखने को मिलता है जब क्रिकेट के दो सबसे महान खिलाड़ियों को एक साथ एक ही समय में देखा जाता हो...

'बस दीवानगी, दीवानगी है', रिचर्ड्स- तेंदुलकर को देख फैन्स की खुशी पहुंची सातवें आसमान पर, इरफान पठान का रिएक्शन वायरल, Video
Viral video of Sachin Tendulkar With legendary Vivian Richards :

Sachin Tendulkar With  Vivian Richards Viral video: विश्व क्रिकेट में विवियन रिचर्ड्स औऱ सचिन तेंदुलकर को ऑल टाइम ग्रेटेस्ट माना जाता है. दोनों ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐसे कारनामें किए हैं जिसने विश्व क्रिकेट को हैरत में डाला है. विवियन रिचर्ड्स को आज भी दुनिया का सबसे महान क्रिकेटर माना जाता है तो वहीं, सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है. ऐसे में जब दोनों क्रिकेटर एक साथ आएंगे तो तहलका मचेगा ही, ऐसा ही कुछ हुआ इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में, जब दो महान खिलाड़ी एक दूसरे से मिलते हुए नजर आए. इरफान पठान ने इस यागदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

विवियन रिचर्ड्स औऱ सचिन तेंदुलकर को एक साथ देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना न रहा है. ऐसा मौका काफी कम ही देखने को मिलता है जब क्रिकेट के दो सबसे महान खिलाड़ियों को एक साथ एक ही समय में देखा जाता हो. यह एक ऐसा पल था जिसे फैन्स अपने दिल में हमाशा के लिए समा लेने चाहते हैं. 

दरअसल , इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के सातवें मैच में  इंडिया मास्टर्स और दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के बीच वडोदरा स्थित बीसीए स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा था. इसी मैच के दौरान सर विवियन रिचर्ड्स इंडिया मास्टर्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर से मिलने के लिए डगआउट में पहुंचे, सचिन और रिचर्ड्स ने एक दूसरे को गले से लगाया, दोनों महान क्रिकेटरों के चेहरे की खुशी देखने बन रही थी. दूसरी ओर इरफान पठान भी गर्मजोशी के साथ रिचर्ड्स से मिलते दिखे, यह एक ऐसा पल था जिसे फैन्स हमेशा याद रखेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: