सचिन तेंदुलकर ने टीचर्स-डे पर किया ट्वीट, कहा-अचरेकर सर ने सिखाया...

सचिन तेंदुलकर ने टीचर्स-डे पर किया ट्वीट, कहा-अचरेकर सर ने सिखाया...

Sachin Tendulkar ने टीचर्स डे पर अपने कोच रमाकांत अचरेकर के साथ फोटो ट्वीट किया है

खास बातें

  • कहा, सर ने बताया मैदान हो या जिंदगी, हमेशा स्ट्रेट खेलो
  • जीवन मूल्यों के बारे में बताने के लिहाज से भी टीचर अहम
  • अचरेकर सर की सीख मेरा आज भी मार्गदर्शन करती है

Teachers Day: देशभर में पांच सितंबर, टीचर्स-डे (Teachers Day) के रूप में मनाया जाता है. टीचर्स-डे (Teachers Day) पर कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी हैं और जीवन में हासिल सफलता के लिए अपने 'गुरुओं' के योगदान को याद किया. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस मौके पर अपने कोच (दिवंगत) रमाकांत अचरेकर (Ramakant Achrekar) के साथ पुराना फोटो ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने बताया है कि अचरेकर सर का उनके जीवन में क्या योगदान है. सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'टीचर्स केवल शिक्षा के लिहाज से नहीं बल्कि जीवन मूल्यों के बारे बारे में बताने के लिहाज से भी अहम हैं. अचरेकर सर ने मुझे सिखाया कि खेल का मैदान हो या जिंदगी, स्ट्रेट (सीधा) खेलो. मैं अपने जीवन में अतुल्य योगदान के लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा. उनके सीखें आज भी मेरा मार्गदर्शन करती है. '

ENG vs AUS, 4th Test: वाकई कमाल हैं स्मिथ, एशेज में बनाया लगातार आठवां 50+ का स्कोर


 सचिन तेंदुलकर ने बॉलीवुड सितारों के साथ खेला क्रिकेट, देखें VIDEO

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)ने भी टीचर्स-डे पर अपने कोच तारक सिन्हा के साथ फोटो पोस्ट किया है. इस समय अपनी कमेंटरी के क्षेत्र में सक्रिय आकाश ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मिलिए श्रीमान तारक सिन्हा से..भारत के किसी कोच ने इतने इंटरनेशनल लेवल के एथलीट (खिलाड़ी) तैयार नहीं किए हैं जितने 'उस्तादजी' ने किए. धन्यवाद.' गौरतलब है कि आकाश चोपड़ा के अलावा ऋषभ पंत, अजय शर्मा, मनोज प्रभाकर, अतुल वासन, संजीव शर्मा, शिखर धवन, रमन लांबा जैसी प्लेयर्स की प्रतिभा को तराशने का काम तारक सिन्हा ने किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..