कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया, 'क्रिकेट के भगवान' आए सामने, बताया कैसे बचा जा सकता है VIDEO

Coronavirus) क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्विटर पर वीडियो ट्वीट कर वायरस से कैसे बचा जाए उसे लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं

कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया, 'क्रिकेट के भगवान' आए सामने, बताया कैसे बचा जा सकता है VIDEO

कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए, सचिन ने ट्वीट कर फैन्स को मैसेज पहुंचाया है

खास बातें

  • कोरोना वायरस के कारण सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित
  • भारत सहित पूरे दुनिया में कोरोना वायरस से भयभीत हैं लोग
  • सचिन तेंदुलकर ने वीडियो मैसेज कर फैन्स दिए बचने के सुझाव
मुंबई:

कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया आ गई है. चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक दुनिया के 140 से अधिक देशों में फैल चुका है. भारत में जहां 107 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं तो वहीं पूरी दुनिया में वायरस से लगभग 6000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर खेलों में भी पड़ रहा है. दुनिया भर के क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं. ऐसे में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्विटर पर ट्वीट कर इससे बचने के उपाय बताए हैं. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सेफ हैंड्स चैलेंज अभियान जुड़े हैं, जहां वह कोरोनावायरस से बचाव के लिए हाथ धोने का महत्व बता रहे हैं। सचिन ने एक वीडियो पोस्ट किया है और यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि " हम सभी कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से चिंतित है, इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए जो एक आसान सी चीज़ हम कर सकते है वो है अपने हाथों को स्वच्छ रखना। हाथों को 20 सेकंड तक साबुन के साथ धोना अनिवार्य है। हमेशा अपने हाथों को अच्छे से धोएं.

बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज को रद्द कर दिया गया है तो वहीं आईपीएल को 14 अप्रैल तक के लिए स्थगित करने का फैसला बीसीसीआई कर चुकी है. इसके अलावा पाकिस्तान सुपरलीग के सेमीफाइनल-फाइनल मैचों को भी कोरोना वायरस के कारण स्थगित करने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि कराची किंग्स के सलामी बल्लेबाज हेल्स कोरोनावायरस संक्रमण से पीड़ित थे और आयोजकों को लगा कि यह संक्रमण कहीं दूसरे खिलाड़ियों में न फैल इसलिए पीएसएल के पांचवें सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों को स्थगित करना ही सही फैसला होगा।

वहीं एलेक्स हेल्स ने भी खुद के हेल्थ को लेकर ट्विट किया है और अपने ट्विट में खुद के बारे में जानकारी दी है. हेल्स ने कहा है कि मुझे कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे। जब मैं रविवार सुबह उठा तो मुझे बुखार लगा, सरकार के निर्देश के मुताबिक मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं। मुझे कुछ कफ भी हुआ है। इस समय टेस्ट संभव नहीं है, मुझे एक-दो दिन में हेल्थ स्टेटस पता चल जाएगा।'

वीडियो: करियर को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com