विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2023

"तुम लकी हो...", चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर संग तेंदुलकर और युवराज ने किया लंच, ब्रायन लारा के रिएक्शन ने लूटी महफिल

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ( Ajit Agarkar) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया.

"तुम लकी हो...", चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर संग तेंदुलकर और युवराज ने किया लंच, ब्रायन लारा के रिएक्शन ने लूटी महफिल
सचिन तेंदुलकर के साथ लंच करते दिखे अगरकर और युवराज सिंह

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ( Ajit Agarkar) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया. अगरकर इससे पहले दिन में अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सामने वर्चुअल साक्षात्कार में शामिल हुए, जिसकी सिफारिश पर बीसीसीआई (BCCI) ने यह फैसला किया. अगरकर के चयन समिति में शामिल किए जाने से पहले सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर उनके साथ लंच करते हुए तस्वीर शेयर की जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. तेंदुलकर के साथ तस्वीर में अगरकर के अलावा युवराज सिंह भी नजर आ रहे हैं. वहीं, तस्वीर में तेंदुलकर की वाइफ अंजली भी नजर आ रही है.

सचिन ने यह खास तस्वीर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "दो चीज़ें जो हमें करीब रखती हैं वो हैं दोस्ती और खाना.. शानदार दोपहर के भोजन के लिए इन मुलाकात हुई."

ut0s0p78

तेंदुलकर की तस्वीर को देखकर पूर्व महान दिग्गज ब्रायन लारा ने भी रिएक्ट किया है.  लारा ने खास तस्वीर को देखकर लिखा, " "यह मेरे लिए एक हैलो और बाय है दोस्तों, तुम सभी लकी हो, मेरे गोल्फ वाले दोस्तों एन्जॉय करो.."

अगरकर का रिकॉर्ड है चौंकाने वाला
अगरकर ने 26 टेस्ट और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा 191 वनडे मैच खेले हैं। वह 1999, 2003 और 2007 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह 2007 विश्व टी20 विजेता भारतीय टीम में भी शामिल थे. अगरकर ने लॉर्ड्स में टेस्ट शतक लगाया था और उन्होंने 2004 में एडिलेड में खेले गए मैच में छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अब भी उनके नाम है.उन्होंने 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक बनाया था.

--- ये भी पढ़ें ---

* वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का ऐलान, इन नए चेहरों को पहली बार किया गया शामिल
* "मिलिए ये हैं भारत के सबसे ..." राहुल द्रविड़ ने सर गैरी सोबर्स से ऐसा कहकर कराया शुभमन गिल का परिचय, दंग रह गए महान दिग्गज, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: