Ranveer Singh के बर्थडे पर तेंदुलकर ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, पूछा 'बता सकते हैं कब ली गई यह Photo'
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh birthday) का बर्थडे हैं. रणवीर के बर्थडे पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने तस्वीर शेयर की है
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: July 06, 2022 06:02 PM IST

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh birthday) का बर्थडे हैं. रणवीर के बर्थडे पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ दिख रहे है. तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि सचिन के क्रिकेट खेलनवे के दौरान की है. खास तस्वीर को शेयर कर सचिन ने रणवीर को बर्थडे की शुभकानाएं दी और साथ ही उनसे पूछा है कि आखिर 'क्या आप बता सकते हैं कि यह तस्वीर कब ली गई है.' हालांकि रणवीर ने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है.
तेंदुलकर और रणवीर की इस पुरानी तस्वीर को देखकर फैन्स गदगद हैं, सोशल मीडिया पर फैन्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि हाल के दिनों में रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर बनकर उभरे हैं. हालांकि उनकी आखिरी फिल्म जयेशभाई जोरदार बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई लेकिन उनकी आने वाली फिल्म रोहित शेट्टी की सर्कस' है, उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी.
दूसरी ओर सचिन तेंदुलकर लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में आईपीएल के दौरान तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के मेंटॉर के रूप में कार्यरत थे. हालांकि इस सीजन मुंबई इंडियंस की टीम कोई खास कमाल नहीं कर पाई और आखिरी पायदान पर रही थी.
*एक ही सीरीज में चयनकर्ताओं की नजर से उतरे उमरान मलिक, अर्शदीप पर भरोसा कायम
* वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का ऐलान, धवन को बनाया गया कप्तान, देखें पूरी टीम
क्रिकेटसे जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
Promoted
बता दें कि सचिन के बेटे अर्जुन को भी मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, इसपर तेंदुलकर ने अपने बेटे के लिए कुछ बातें कही थी जिसकी खूब चर्चा हुई थी.
सचिन ने अपने बेटे अर्जुन को मोटीवेट करते हुए कहा था कि डगर चुनौतीपूर्ण होगी, कड़ी मेहनत जारी रखो, उन्होंने अपने बयान में कहा था 'अर्जुन के साथ हमेशा मेरी यही बात होती है कि डगर चुनौतीपूर्ण होगी, यह मुश्किल होगी. तुमने क्रिकेट खेलना शुरू किया क्योंकि तुम्हें क्रिकेट से प्यार है, ऐसा करना जारी रखो, कड़ी मेहनत जारी रखो और नतीजे मिलेंगे.'