
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अंपायरों के फैसलों की समीक्षा प्रणाली (DRS) से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को ‘अंपायर्स कॉल' (Umpire call in lbw) को हटाने का सुझाव देते हुए शनिवार को कहा कि पगबाधा में जब गेंद विकेट से टकरा रही हो तो बल्लेबाज को आउट दिया जाना चाहिए. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘ गेंद का कितना प्रतिशत हिस्सा विकेट पर लगता है यह मायने नहीं रखता है, अगर डीआरएस (DRS) में गेंद विकेट पर लग रही हो तो मैदानी आंपयर के फैसले के इतर बल्लेबाज को आउट दिया जाना चाहिए. वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) के साथ वीडियो चैट के दौरान तेंदुलकर ने कहा, ‘‘ क्रिकेट में तकनीक के इस्तेमाल का यही मकसद है. जैसा कि हम जानते हैं कि तकनीक 100% सही नहीं हो सकती, ना ही इंसान.
What % of the ball hits the stumps doesn't matter, if DRS shows us that the ball is hitting the stumps, it should be given out, regardless of the on-field call. That's the motive of using technology in Cricket. As we know technology isn't 100% right but neither are humans.#ENGvWI pic.twitter.com/8At80AtRs5
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 11, 2020
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा कि अगर गेंद सिर्फ विकेट को छू कर भी निकल रही हो तो गेंदबाज के पक्ष में फैसला होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक मामले में आईसीसी से सहमत नहीं हूं, वह है डीआरएस. खासतौर पर पगबाधा के मामले में. डीआरएस में मैदानी अंपायर का फैसला तभी बदला जा सकता है, जब गेंद का 50 फीसदी हिस्सा स्टंप्स से टकराता दिखे, जो सही नहीं है. गेंदबाज या बल्लेबाज तभी मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ समीक्षा की मांग करते है जब वे इससे संतुष्ट नहीं होते हैं.
Agreed paaji
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 11, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में जब मामला तीसरे अंपायर के पास जाता है, तो फिर तकनीक से ही नतीजा तय होना चाहिए. जैसा टेनिस में होता है, गेंद या तो कोर्ट के अंदर है या बाहर इसमें बीच की कोई स्थिति नहीं होती है.
Agree with you Paji 1000 percent correct.. If the ball is touching the stump or kissing the Stumps it should be given out..It does not matter how much part of the ball hit the wicket..few rules should b changed in the game for betterment of the game..this is certainly 1 of those https://t.co/m1PfaIpR8y
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 11, 2020
भारतीय ऑफ स्पिनर हरजभन सिंह (Harbhajan Singh) ने तेंदुलकर के विचार का समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पाजी मैं आप से शत प्रतिशत सहमत हूं. अगर गेंद स्टंप्स को छूकर भी निकल रही है, तो भी बल्लेबाज को आउट देना चाहिए. हरभजन ने कहा, ‘‘ इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि गेंद का कितना फीसदी हिस्सा विकेट से टकराया. ऐसे में खेल की बेहतरी के लिए कुछ नियमों में बदलाव होना चाहिए, जिसमें से यह एक होना चाहिए. वहीं इरफान पठान (Irfan Pathan) भी सचिन के इस बात से सहमत हैं और ट्वीट कर अपनी हामी भरी है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं