विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2020

सचिन तेंदुलकर ने DRS पर दिए अपने सुझाव, बोले- गेंद स्टंप को छूकर भी निकले तो बल्लेबाज आउट, इरफान पठान ने दिया रिएक्शन

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अंपायरों के फैसलों की समीक्षा प्रणाली (DRS) से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को ‘अंपायर्स कॉल’ (Umpire call in lbw) को हटाने का सुझाव देते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

सचिन तेंदुलकर ने DRS पर दिए अपने सुझाव, बोले- गेंद स्टंप को छूकर भी निकले तो बल्लेबाज आउट, इरफान पठान ने दिया रिएक्शन
डीआरएस को लेकर सचिन तेंदुलकर ने दिए अपने सुझाव

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अंपायरों के फैसलों की समीक्षा प्रणाली (DRS) से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को ‘अंपायर्स कॉल' (Umpire call in lbw) को हटाने का सुझाव देते हुए शनिवार को कहा कि पगबाधा में जब गेंद विकेट से टकरा रही हो तो बल्लेबाज को आउट दिया जाना चाहिए. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘ गेंद का कितना प्रतिशत हिस्सा विकेट पर लगता है यह मायने नहीं रखता है, अगर डीआरएस (DRS) में गेंद विकेट पर लग रही हो तो मैदानी आंपयर के फैसले के इतर बल्लेबाज को आउट दिया जाना चाहिए. वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) के साथ वीडियो चैट के दौरान तेंदुलकर ने कहा, ‘‘ क्रिकेट में तकनीक के इस्तेमाल का यही मकसद है. जैसा कि हम जानते हैं कि तकनीक 100% सही नहीं हो सकती, ना ही इंसान.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा कि अगर गेंद सिर्फ विकेट को छू कर भी निकल रही हो तो गेंदबाज के पक्ष में फैसला होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक मामले में आईसीसी से सहमत नहीं हूं, वह है डीआरएस. खासतौर पर पगबाधा के मामले में. डीआरएस में मैदानी अंपायर का फैसला तभी बदला जा सकता है, जब गेंद का 50 फीसदी हिस्सा स्टंप्स से टकराता दिखे, जो सही नहीं है. गेंदबाज या बल्लेबाज तभी मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ समीक्षा की मांग करते है जब वे इससे संतुष्ट नहीं होते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में जब मामला तीसरे अंपायर के पास जाता है, तो फिर तकनीक से ही नतीजा तय होना चाहिए. जैसा टेनिस में होता है, गेंद या तो कोर्ट के अंदर है या बाहर इसमें बीच की कोई स्थिति नहीं होती है.

भारतीय ऑफ स्पिनर हरजभन सिंह (Harbhajan Singh) ने तेंदुलकर के विचार का समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पाजी मैं आप से शत प्रतिशत सहमत हूं. अगर गेंद स्टंप्स को छूकर भी निकल रही है, तो भी बल्लेबाज को आउट देना चाहिए. हरभजन ने कहा, ‘‘ इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि गेंद का कितना फीसदी हिस्सा विकेट से टकराया. ऐसे में खेल की बेहतरी के लिए कुछ नियमों में बदलाव होना चाहिए, जिसमें से यह एक होना चाहिए. वहीं इरफान पठान (Irfan Pathan) भी सचिन के इस बात से सहमत हैं और ट्वीट कर अपनी हामी भरी है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: