सचिन तेंदुलकर ने किया उन पांच ऑलराउंडरों के नामों का खुलासा, जिन्हें वे....

सचिन ने कहा कि मैं दुनिया के पांच ऑलराउंडरों को देखते हुए बड़ा हुआ. इन पांच में से एक कपिल देव के साथ मैं खेला भी. दूसरे ऑलराउडर इमरान खान के साथ मैं तब खेला, जब मैंने पाकिस्तान का अपना पहला दौरा 1989 में किया.

सचिन तेंदुलकर ने किया उन पांच ऑलराउंडरों के नामों का खुलासा, जिन्हें वे....

सचिन तेंदुलकर की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

हाल ही में महान सचिन तेंदुलकर ने अपने उन पसंदीदा पांच ऑलराउंडरों के नामों का ऐलान किया, जिन्हें देखते हुए वह बड़े हुए. और बाद में सचिन को उनके साथ खेलने का मौका भी मिला. इन पांच ऑलराउडरों में सचिन ने भारत के कपिल देव से शुरुआत की, तो वहीं इमरान खान को भी इसमें शामिल किया. साल 1992 के वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला इमरान खान का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था

सचिन ने कहा कि मैं दुनिया के पांच ऑलराउंडरों को देखते हुए बड़ा हुआ. इन पांच में से एक कपिल देव के साथ मैं खेला भी. दूसरे ऑलराउडर इमरान खान के साथ मैं तब खेला, जब मैंने पाकिस्तान का अपना पहला दौरा 1989 में किया. दो दिन पहले ही अपना 47वां जन्मदिन मनाने वाले सचिन ने ये विचार स्टार स्पोर्टस के एक कार्यक्रम में प्रस्तुत किए.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

सचिन ने अपने पसंदीदा तीसरे ऑलराउंडर के रूप में रिचर्ड हेडली का नाम  लिया. करीब 17 साल के करियर में हेटली ने 48,00 रन बनाने के अलावा 580 विकेट भी चटकाए. पांच ऑलराउंडरों में सचिन ने मैल्कम मार्शल और इयान बॉथम को भी शामिल किया. 


सचिन ने कहा कि मेरे तीसरे पसंदीदा ऑलराउंडर रिचर्ड हेडली से मेरी मुलाकात अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय न्यूजीलैंड के दौरे में हुई. इसके बाद मैं ऑस्ट्रेलिया में मैल्कम मार्शल और इयान बॉथम के खिलाफ खेला. कुल मिलाकर पांच ऑलराउंडर ऐसे रहे, जिन्हें देखते हुए मैं बड़ा हुआ. और बाद मैं इनके खिलाफ खेलने का मुझे मौका मिला. 

VIDEO:  विराट ने कुछ दिन पहले अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बॉथम ने अपने करियर में 7300 रन बनाने के अलावा इंग्लैंड के लिए 528 विकेट भी लिए. उनके नाम सबसे तेज 1000 रन और सौ विकेट का डबल बनाने का रिकॉर्ड था. वहीं, मार्शल थे, जिन्होंने 530 विकेट लेने के अलावा 27,00 से ज्यादा रन बनाए.