विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2023

"एक यशस्वी शुरुआत...", जायसवाल के टेस्ट शतक पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन हुआ वायरल

Yashasvi Jaiswal IND vs WI 1st Test: यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर धमाका कर दिया है. जायसवाल की शतकीय पारी ने विश्व क्रिकेट में उनके नाम का पचरम लहरा दिया है.

"एक यशस्वी शुरुआत...", जायसवाल के टेस्ट शतक पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन हुआ वायरल
सचिन तेंदुलकर के रिएक्शन ने लूटी महफिल

Yashasvi Jaiswal IND vs WI 1st Test: यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर धमाका कर दिया है. जायसवाल की शतकीय पारी ने विश्व क्रिकेट में उनके नाम का पचरम लहरा दिया है. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ट्वीट किया और जायसवाल को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने जायसवाल के शतक को लेकर ट्वीट किया और लिखा, "वह सुपरस्टार बनने जा रहा है, उसने ऑलरेडी एक शतक टेस्ट में लगा दिया है."

वहीं, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी ट्वीट किया और उम्मीद की है कि जायसवाल का भविष्य यशस्वी होगा. क्रिकेट के भगवान ने ट्वीट किया और लिखा, "आपके टेस्ट करियर की एक यशस्वी शुरुआत, शाबाश. और एक शानदार शतक रोहित." सचिन का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. फैन्स जमकर इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं. बता दें कि जायसवाल इस समय क्रीज पर जमे हुए हैं और उम्मीद की जा रही है कि कहीं यह जायसवाल दोहरा शतक न लगा दे. 

बता दें कि डेब्यू टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन हैं, धवन ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 187 रन की पारी खेली थी. वहीं, दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने अपने डेब्यू टेस्ट मं 177 रन बनाए थे. इसके बाद श्रेयस अय्यर का नाम आता है. अय्यर ने 170 रन अपने डेब्यू टेस्ट में ठोके थे. 

इसके अलावा ओवरऑल बात की जाए तो डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के टिप फोस्टर (Tip Foster) के नाम है. फोस्टर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में 287 रन बनाए थे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: