
Sachin Tendulkar reaction viral: क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाते हैं. अब ऐसा ही एक घटना सामने आया है जिसमें बल्लेबाज के मिडिल स्टंप पर गेंद लगती है लेकिन बल्लेबाज को अंपायर आउट नहीं देते हैं. रिपोर्ट के अनुसार यह रोचक घटना मेलबर्न क्रिकेट क्लब के एक मैच के दौरान देखने को मिली है जब बल्लेबाज गेंदबाज के द्वारा बोल्ड हो जाता है और उसका मिडिल स्टंप उखड़ जाता है लेकिन अंपायर बल्लेबाज को आउट नहीं देते हैं. दरअसल, दिलचस्प बात ये रहती है कि स्टंप भले ही उखड़ जाते हैं लेकिन बेल्स स्टंप पर ज्यो का त्यो पड़ी रहती है, बेल्स के न गिरने के कारण ही अंपायर बल्लेबाज को आउट करार नहीं देते हैं.
Ravi Shastri gives this as a 'Not Out'. pic.twitter.com/jimG7SALgY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 11, 2023
Given not out. Incredible 😂
— That's So Village (@ThatsSoVillage) December 10, 2023
via South Yarra CC pic.twitter.com/B3KY2K5XQg
सोशल मीडिया पर जब से यह घटना सामने आई है फैन्स हैरान हैं और नियम को लेकर अपनी -अपनी राय दे रहे हैं. साउथ यारा ऑस्ट्रेलिया में एक क्लब है. हालांकि, एनडीटीवी स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं कर सका कि घटना वास्तव में हुई थी या नहीं. पोस्ट पर प्रतिक्रियाएं दिलचस्प थीं और कुछ लोगों ने कहा कि ऐसी स्थिति में बल्लेबाज को आउट दे देना चाहिए था. अब इस तस्वीर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar react on it) ने रिएक्ट किया है, तेंदुलकर ने लिखा, ""यह निश्चित रूप से किस्मत ही होगा जिसने बल्लेबाज को इससे बचा लिया होगा."
It must be pure luck that has ‘bailed' the batter out of this. https://t.co/EHNdubfDpB
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 12, 2023
Is that is an actual match, or just an illustration in a test for potential umpires, there is something inherently wrong that the bails are still there, that would NEVER happen in reality unless they are glued together, so I suspect this is only a set up to illustrate the laws.
— Mike Berridge, 💙#FBPPR , @mikelincs.bsky.social (@MikeBerridge) December 10, 2023
If that's bowled, and that's the decision, I'd like to think I would walk.
— Robin Scott (@robinjescott) December 10, 2023
It's out pic.twitter.com/qmsg80s2Ru
— daniel evans (@teflon_dan) December 10, 2023
वैसे. नियम के अनुसार बल्लेबाज को बोल्ड तभी माना जाता है जब स्टंप पर रखी बेल्स गिर जाती है. या फिर स्टंप पूरी तरह से उखड़ जाती है. अगर बेल्स हिलती है और जमीन पर नहीं गिरती है, तब भी बल्लेबाज आउट नहीं माना जाता है. ऐसा ही कुछ यहां भी देखने को मिला, जब गेंद स्टंप पर लगती है तो स्टंप अपने जगह से हट जरूर जाती है लेकिन बेल्स स्टंप पर ही रहते हैं जिसके कारण अंपायर बल्लेबाज को आउट करार नहीं देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं