
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्रॉफी में रनों की झड़ी लगाने वाले करुण नायर की उपलब्धि को शुक्रवार को 'असाधारण से कम नहीं' करार देते हुए कहा कि विदर्भ के कप्तान से इस लय को 'जारी रखने' की उम्मीद जताई. नायर भारत 50 ओवर की इस शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने सात पारियों में पांच शतकों और एक अर्धशतक के साथ 752 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत भी 752 रन का रहा है.
तेंदुलकर ने नायर को टैग करते हुए 'एक्स' पर लिखा,"सात पारियों में पांच शतकों के साथ 752 रन बनाना असाधारण से कम नहीं है." उन्होंने लिखा,"इस तरह के प्रदर्शन यूं ही नहीं हो जाते. ऐसे प्रदर्शन अत्यधिक फोकस और कड़ी मेहनत से आते हैं. ऐसे ही मजबूत बने रहें और हर अवसर का लाभ उठाएं."
Scoring 752 runs in 7 innings with 5 centuries is nothing short of extraordinary, @karun126. Performances like these don't just happen, they come from immense focus and hard work. Keep going strong and make every opportunity count!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 17, 2025
तेंदुलकर ने नायर के प्रदर्शन की सराहना उस समय की है जब चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनने के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति की मुंबई में बैठक होने वाली है.
नायर के शानदार प्रदर्शन से विदर्भ की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है, जहां शनिवार को उसका मुकाबला कर्नाटक से होगा. भारतीय टीम के लिए वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले नायर सिर्फ दूसरे बल्लेबाज है.
गुरुवार को महाराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल में, नायर ने 44 गेंदों में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 88* रन की तेज पारी खेली और विदर्भ को 380 रनों के मैच विजयी स्कोर तक पहुंचाया. महाराष्ट्र 311/7 ही बना सका.
नायर टूर्नामेंट में एक सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर हैं. यदि वह टूर्नामेंट में 79 रन और बना लेते हैं, तो वह तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीसन के 830 रन (आठ मैचों में, 138.33 के औसत, 125 से अधिक की स्ट्राइक रेट और पांच शतकों के साथ, 277 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर) से आगे निकल जाएंगे.
टूर्नामेंट में इस दमदार प्रदर्शन ने नायर को क्रिकेट जगत और फैंस से समान रूप से तारीफ दिलाई है, कई लोगों ने मांग की है कि उन्हें भारतीय टीम में एक और मौका दिया जाए. मार्च 2017 में भारत के लिए आखिरी बार खेलने वाले नायर महान सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए एकमात्र टेस्ट ट्रिपल सेंचुरियन हैं.
2016 में अपने पदार्पण के बाद से भारत के लिए छह टेस्ट मैचों में, उन्होंने सात पारियों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 303* था. नायर ने भारत के लिए दो वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 39 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 46 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy Squad: ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद करुण नायर को मिलेगी टीम इंडिया में जगह? रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं