सचिन तेंदुलकर ने ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स के दिन पोस्ट की माता-पिता के साथ यादगार तस्वीर, लिखा कि...

सचिन ने इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाली अपने किशोर दिनों की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह अपने माता-पिता की गोद में लेटे हुए तस्वीर खिंचवा रहे हैं. यह तो नहीं पता कि यह तस्वीर किसने खींची, लेकिन यह निश्चित तौर पर प्रेरणा देती है और युवाओं को मैसेज भी देती है. 

सचिन तेंदुलकर ने ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स के दिन पोस्ट की माता-पिता के साथ यादगार तस्वीर, लिखा कि...

सचिन तेंदुलकर की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

आज "ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स है (#GlobaldayofParents)"! और इस मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने किशोर दिनों की यादगार तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बहुत ही भावनात्मक संदेश लिखा है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स को मनाता है और बच्चों के प्रति अभिवावकों के समर्पण के मद्देनजर हर साल 1 जून को समूचे विश्व में ये दिन मनाया जाता है. और अब जब कोरोनावायरस के कारण  पूरा देश लॉकडाउन के कारण घरों में सिमटा हुआ है, तो सचिन तेंदुलकर का यह संदेश अपने आप में बताता है कि मास्टर ब्लास्टर मानवीय मूल्यों को कितना ज्यादा महत्व देते हैं. 

सचिन ने इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाली अपने किशोर दिनों की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह अपने माता-पिता की गोद में लेटे हुए तस्वीर खिंचवा रहे हैं. यह तो नहीं पता कि यह तस्वीर किसने खींची, लेकिन यह निश्चित तौर पर प्रेरणा देती है और युवाओं को मैसेज भी देती है.  

वैसे सचिन ने लिखा कि जब हम बड़े हो रहे होते हैं और एक व्यक्ति के रूप में हमारी आधारशिला तैयार हो रही होती है, तो हमारे माता-पिता हमारे ऊपर बिना शर्त प्यार लुटाते हैं. वह हमें सहयोग करते हैं और हमारे ऊपर ध्यान देते हैं. मेरे जीवन में भी आज मैं एक व्यक्ति के रूप में जो भी हूं, उसके पीछे मेरे माता-पिता का समर्थन और मार्गदर्शन है.सचिन ने आगे लिखा कि एक ऐसे चुनौतीपूर्ण समय, जब हमारे माता-पिता को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है, तो उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है. खासकर ऐसे बहुत ही मुश्किल दौर में.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.