विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2021

Virat Kohli की खराब बल्लेबाजी फॉर्म पर तेंदुलकर ने किया रिएक्ट, बताया कहां गलती कर रहे हैं भारतीय कप्तान

ENG vs IND: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट में खराब फॉर्म को लेकर रिएक्ट किया है. सचिन ने कोहली की गलती को लेकर अपनी राय दी है.

Virat Kohli की खराब बल्लेबाजी फॉर्म पर  तेंदुलकर ने किया रिएक्ट, बताया कहां गलती कर रहे हैं भारतीय कप्तान
लॉर्ड्स की जीत पर बोले सचिन तेंदुलकर

ENG vs IND: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का मानना है कि इंग्लैंड की मौजूदा टीम भारत के विश्वस्तरीय तेज गेंदबाजी आक्रमण से पूरी तरह हैरान है और सिर्फ उसके कप्तान जो रूट (Joe Root) ही बड़ा शतक लगाने में सक्षम दिख रहे हैं. उन्होंने पीटीआई-भाषा को दिये विशेष साक्षात्कार में लॉर्ड्स में इंग्लैंड पर भारत की जीत के अलावा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)  के तकनीकी समायोजन, नयी गेंद के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sahrma)  की बल्लेबाजी और लय हासिल करने के बाद दो टेस्ट में 12 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह के बारे में बात की. तेंदुलकर ने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान रूट ने टॉस जीतने के बाद जब भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया तो उन्होंने आश्चर्यचकित होने के साथ यह भी महसूस किया कि उनकी टीम भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण से घबरा गयी है.

Video: Lord's जीत पर जमकर नाचे मोहम्मद सिराज, ड्रेसिंग रूम में मंयक के साथ जमाया रंग

उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैंने टॉस जीतकर जो रूट को भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करते हुए देखा, तो मैं वास्तव में हैरान था और मुझे लगा कि यह अपने आप में एक संकेत था कि इंग्लैंड हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर चिंतित था. सच कहूं तो मैंने शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे एक दोस्त को बताया था कि अगर मौसम  ने साथ दिया, तो हम यह टेस्ट मैच जीतेंगे। हमारे सलामी बल्लेबाजों को भी श्रेय मिलना चाहिये वे (पहली पारी में) शानदार थे.

fm2ga3r8

इंग्लैंड की बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इस बल्लेबाजी इकाई में जो रूट को छोड़ कर मैं किसी को नियमित तौर पर बड़ी शतकीय पारी खेलते हुए नहीं देख रहा हूं. शायद वे किसी मैच में बड़ा स्कोर कर दे लेकिन मैं नियमित तौर पर ऐसी पारी की बात कर रहूं. अतीत की टीमों में एलिस्टेयर कुक, माइकल वॉन, केविन पीटरसन, इयान बेल, जोनाथन ट्रॉट, एंड्रयू स्ट्रॉस जैसे कई खिलाड़ी थे जो लगातार अच्छा खेलते थे. उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कमजोर बल्लेबाजी के कारण रूट ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया होगा.

Video: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने पर भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसे मनाया जश्न, कोहली बोले- हमारी ताकत की जीत'

cnf929p

रोहित शर्मा के आउट होने पर तेंदुलकर बोले

तेंदुलकर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ मैंने जो कुछ भी देखा है, मुझे लगता है, उसने सुधार किया है और अपने खेल के दूसरे पक्ष को दिखाया है कि वह कैसे बदलाव कर परिस्थिति के अनुसार खेल सकता है.'' रोहित इस दौरे पर गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपना पसंदीदा हुक और पुल शॉट खेलकर आउट हो गये लेकिन तेंदुलकर ने उनका बचाव करते हुए कहा, ‘‘ उसने एक नेतृत्वकर्ता की तरह लोकेश राहुल (KL Rahul) का शानदार सहयोग दिया है, जहां तक पुल शॉट खेलने की बात है तो उन्होंने उस शॉट से कई बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा है और मैं यह देख रहा हूं कि उसने दोनों टेस्ट में टीम के लिए क्या हासिल किया है.''

लॉर्ड्स में जीत के बाद KL Rahul ने इंग्लैंड खिलाड़ियों को लगाई फटकार, कहा -'हमारे पीछे पड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं

ive91h3

रहाणे और पुजारा टीम के लिए अहम

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Pujara) ने दूसरी पारी शतकीय साझेदारी करके भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। उन्होंने हालांकि इस दौरान काफी धीमी बल्लेबाजी की. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ जब वे क्रीज पर आये तो 28 रन पर तीन विकेट गिर गये थे, यह देखते हुए उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अगर हम 60 रन तक पांच विकेट गंवा देते तो मैच पूरी तरह से बदल जाता. उन्होंने पारी संवारने में अपनी भूमिका निभाई.'

umehcmp8

Photo Credit: AFP

विराट कोहली के खराब फॉर्म पर बोले तेंदुलकर

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले तेंदुलकर ने कहा, ‘‘ विराट की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कई बार दिमाग में चल रही चीजों से तकनीकी गलतियां हो सकती है. जब आपको अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो आप बहुत सी चीजों के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं. ऐसी परिस्थिति में चिंता का स्तर अधिक होता है, इसलिए आप अपने खेल से खराब पारियों की भरपाई करना चाहते है। ऐसा सबके साथ होता है.

T20 World Cup 2021: ICC ने किया टी20 वर्ल्ड कप पूरे Schedule का ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

3gbgnpe

भारतीय तेज गेंदबाजी के मुरीद हुए तेंदुलकर

भारतीय टीम की मौजूदा तेज गेंदबाजी से कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान के दौर की गेंदबाजी से तुलना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ आज यह गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. यह प्रतिभा, अनुशासन और फिटनेस पर कड़ी मेहनत और अधिक सीखने की इच्छा को दर्शाता है. मुझे दूसरे युग से तुलना करना पसंद नहीं है क्योंकि गेंदबाजी आक्रमण को भी बल्लेबाजों द्वारा आंका जाना चाहिए जो उनके खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे हैं. कपिल या श्रीनाथ या जहीर की पीढ़ी के दौरान, उनके सामने अलग-अलग बल्लेबाज थे.

klt1otdg

बुमराह को लेकर भी बोले मास्टर ब्लास्टर

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) में निराशाजनक गेंदबाजी के बाद लय हासिल करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले बुमराह को लंबे स्पैल का पर्याप्त अभ्यास नहीं मिला था. वह उस तरह का गेंदबाज है जो जितना अधिक गेंदबाजी करेगा उतना ही बेहतर होगा. उसके पास न केवल एक बड़ा दिल है, बल्कि दिमाग भी है और यह हमने कल देखा जब उसने ओली रॉबिन्सन को एक शानदार धीमी गेंद पर आउट किया.''

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: