विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2024

"शुभमन गिल की यह पारी...", गिल के शतक पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन हुआ वायरल

Shubman Gill IND vs ENG: आखिरकार खराब फॉर्म से जुझ रहे शुभमन गिल ने शानदार शतक ठोक कर फॉर्म में वापसी की झलक दिखा दी है. गिल ने ...

"शुभमन गिल की यह पारी...", गिल के शतक पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन हुआ वायरल
shubman gil के शतक पर सचिन का रिएक्शन वायरल

Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच(IND vs ENG) में भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill Century in test) ने शानदार 104 रन की पारी खेली. गिल का यह टेस्ट में तीसरा शतक है. बता दें कि सा 2018 के बाद पहली बार किसी बल्लेबाज ने नंबर 3 पर भारत के लिए टेस्ट में शतक मारा है. ऐसे में गिल का यह शतक काफी स्पेशल रहा. वहीं, जब गिल ने शतक लगाया था सोशल मीडिया पर दिग्गज उन्हें बधाई ेदेने लगे. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी पोस्ट शेयर कर शुभमन को बधाई दी है. सचिन ने सोशलम  मीडिया मंच एक्स (X) पर पोस्ट शेयर किया और गिल को उनके शानदार शतक के लिए बधाई दी. 

IND vs ENG: शुभमन गिल के शतक ने मचाई खलबली, 7 साल बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा कमाल

सचिन तेंदुलकर ने गिल (Sachin Tendulkar on Shubman Gill) के इस शतक को शानदार बताया है. सचिन ने लिखा, "कौशल से भरपूर थी शुभमन गिल की यह पारी....सही समय पर 100 रन बनाने पर बधाई!" सचिन का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर फैन्स को भी खूब पंसद आ रहा है. फैन्स पर खूब रिएक्ट भी कर रहे हैं. 

24 साल की उम्र में 10 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी:

- सचिन तेंडुलकर
- विराट कोहली
-शुभमन गिल.

गिल हुए इमोशनल

जैसे ही गिल ने शतक लगाया तो भारतीय क्रिकेटर काफी इमोशनल नजर आया था. अपने साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल को गले लगकर गिल ने अपने शतक का जश्न मनाया था लेकिन चेहरे पर जो भाव आए थे, उसे देखकर यह समझा जा सकता था कि भारतीय क्रिकेटर को काफी संतुष्टि मिली है. वहीं, गिल के शतक पर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर ताली बजाई और इसका जश्न मनाया.

शुभमन गिल के पिता भी मैच देख रहे

जब गिल ने शतक लगाया तो दर्शक दीर्घा में उनके पिता भी मौजूद थे. ऐसे में पिता के सामने शतक लगाना गिल के लिए काफी स्पेशल बन गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: