
Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच(IND vs ENG) में भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill Century in test) ने शानदार 104 रन की पारी खेली. गिल का यह टेस्ट में तीसरा शतक है. बता दें कि सा 2018 के बाद पहली बार किसी बल्लेबाज ने नंबर 3 पर भारत के लिए टेस्ट में शतक मारा है. ऐसे में गिल का यह शतक काफी स्पेशल रहा. वहीं, जब गिल ने शतक लगाया था सोशल मीडिया पर दिग्गज उन्हें बधाई ेदेने लगे. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी पोस्ट शेयर कर शुभमन को बधाई दी है. सचिन ने सोशलम मीडिया मंच एक्स (X) पर पोस्ट शेयर किया और गिल को उनके शानदार शतक के लिए बधाई दी.
IND vs ENG: शुभमन गिल के शतक ने मचाई खलबली, 7 साल बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा कमाल
सचिन तेंदुलकर ने गिल (Sachin Tendulkar on Shubman Gill) के इस शतक को शानदार बताया है. सचिन ने लिखा, "कौशल से भरपूर थी शुभमन गिल की यह पारी....सही समय पर 100 रन बनाने पर बधाई!" सचिन का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर फैन्स को भी खूब पंसद आ रहा है. फैन्स पर खूब रिएक्ट भी कर रहे हैं.
This innings by Shubman Gill was full of skill!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 4, 2024
Congratulations on a well timed 100!#INDvENG pic.twitter.com/rmMGE6G2wA
24 साल की उम्र में 10 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी:
- सचिन तेंडुलकर
- विराट कोहली
-शुभमन गिल.
SHUBMAN GILL HAS 10 HUNDREDS FROM JUST 99 INNINGS IN INTERNATIONAL CRICKET 🤯🔥pic.twitter.com/foK913uOaZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 4, 2024
गिल हुए इमोशनल
जैसे ही गिल ने शतक लगाया तो भारतीय क्रिकेटर काफी इमोशनल नजर आया था. अपने साथी खिलाड़ी अक्षर पटेल को गले लगकर गिल ने अपने शतक का जश्न मनाया था लेकिन चेहरे पर जो भाव आए थे, उसे देखकर यह समझा जा सकता था कि भारतीय क्रिकेटर को काफी संतुष्टि मिली है. वहीं, गिल के शतक पर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर ताली बजाई और इसका जश्न मनाया.
Shubman Gill's father in the stands.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 4, 2024
- Gill made his family proud today in Vizag. ⭐ pic.twitter.com/qjo1Q6KqXO
शुभमन गिल के पिता भी मैच देख रहे
जब गिल ने शतक लगाया तो दर्शक दीर्घा में उनके पिता भी मौजूद थे. ऐसे में पिता के सामने शतक लगाना गिल के लिए काफी स्पेशल बन गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं