
IND vs ENG: चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन (Ashwin) ने भारत की दूसरी पारी में शानदार 104 रन की पारी खेली. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक ठोका. अश्विन को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि जिस समय अश्विन ने शतक ठोका उस समय क्रीज में उनके साथ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद थे. अश्विन के शतक बनाने पर सिराज ने जो रिएक्शन दिया उसकी तारीफ क्रिकेट वर्ल्ड ने भी की. अब क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी ट्वीट कर सिराज के रिएक्शन की तारीफ की. तेंदुलकर ने सिराज के लिए ट्विटर पर जो बातें लिखी है उसने फैन्स और क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया है.
IPL 2021 Auction के दौरान टीम फ्रेंचाइजियों को इन खास नियमों का पालन करना होगा
सचिन ने ट्वीट करते हुए सिराज के बारे में लिखा, ''यही टीम गेम है, एक दूसरे के लिए खुश होना, उनकी खुशी में शामिल होना' सिराज तुमपर गर्व है.' तेंदुलकर के ट्वीट पर अश्विन ने रिएक्ट भी किया है.
@mdsirajofficial has been nothing but a team man???? https://t.co/PTEajA6C1R
— Ashwin (@ashwinravi99) February 17, 2021
अश्विन ने रिएक्ट करते हुए सचिन के ट्वीट पर कमेंट किया और लिखा, 'सिराज एक टीम मैन है.' बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने शतक जमाया और साथ ही 8 विकेट भी लिए. इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट लिए थे तो वहीं दूसरी पारी में 3 विकेट लेने में सफल रहे.
IPL 2021: नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली
भारत की दूसरी पारी में जब दूसरे बल्लेबाज नाकाम रहे तो उसी पिच पर अश्विन ने 104 रन ठोक डाले. अश्विन की पारी के दम पर ही भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए. भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 482 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 317 रन से जीतने का कमाल कर दिखाया था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं