
कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण हुए लॉकडाउन से अपने-अपने घरों में कैद क्रिकेटरों को कई अलग-अलग चीजें करने का मौका दिया है. कोई कुछ कर रहा है, तो कोई कुछ. पर अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकiर (Sachin Tendulkar) एक अलग और बहुत ही यूनीक तरह के चैलेंज के साथ सामने आए हैं, जिसे अगर एक बार को ब्लाइंड चैलेंज कहा जाए, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा! सचिन ने इस चैलेंज को अपने इंस्टग्राम के पेज पर भी शेयर किया है. सचिन ने सबसे पहले यह चैलेंज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को दिया है.
इस नए तरह के चैलेंज में सचिन तेंदुलकर आंखों पर काली पट्टी बांध कर गेंद को बल्ले से उछालते दिख रहे हैं, लेकिन इस उछालने में भी ट्विस्ट है. दरअसल सचिन गेंद को बल्ले के मिड्ल या स्वीट पार्ट से नहीं बल्कि उसके किनारे से टैप कर रहे हैं. सचिन ने पट्टी बंधी होने के साथ ही काफी देर तक गेंद को बैट के एज से टैप किया, जो कि बिल्कुल भी आसान काम नहीं है. साथ ही, उन्होंने ऐसा करने के लिए युवराज सिंह को सबसे पहले ऐसा करने का चैलेंज किया है.
वीडियो में गेंद को बल्ले के एज से टैप करते हुए सचिन कह रहे हैं कि युवी तुमने मुझे बहुत ही आसान विकल्प दिया था, लेकिन मैं तुझे थो़ड़ा मुश्किल चैलेंज दे रहा हूं और इसे करने के लिए तुम्हें नामित कर रहा हूं. कमऑन इसे मेरे लिए करो.
I am challenging you back @YUVSTRONG12, but this time with a twist!!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 16, 2020
All I can ask everyone to do is take care and stay safe! pic.twitter.com/px4usxZPkT
VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
निश्चित ही युवराज के लिए इस चैलेंज को भेदना युवराज के लिए ही नहीं, बल्कि बाकी बल्लेबाजों के लिए भी खासा मुश्किल होगा. पर एक बात साफ है कि आने वाले अगले कुछ दिनों के भीतर यह चैलेंज दुनिया भर के बल्लेबाजों के बीच काफी लोकप्रिय होने जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं