विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2020

सचिन ने कोरोनावायरस ब्रेक से वापसी करने वाले खिलाड़ियों से कहा, ब्रेडमैन के इस उदाहरण से लें प्रेरणा

कोविड-19 (Covid-19) के लंबे ब्रेक के बाद सभी खिलाड़ी अब आईपीएल-13 (IPL 2020) में खेलने को तैयार हैं, लेकिन इन सहित घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों के ज़हन में कई तरह के शक और सवाल चल रहे हैं. सचिन (Sachin Tendulkar) ने इन खिलाड़ियों को सर डॉन ब्रेडमैन (Sir Don Bradman) से प्रेरणा लेने की सलाह दी है. 

सचिन ने कोरोनावायरस ब्रेक से वापसी करने वाले खिलाड़ियों से कहा, ब्रेडमैन के इस उदाहरण से लें प्रेरणा
सचिन तेंदुलकर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस महामारी (Covid-19) के कारण जबर्दस्ती मिले ब्रेक से कई खिलाड़ी भविष्य को लेकर चिंतित हैं लेकिन चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इन खिलाड़ियों को सर डॉन ब्रेडमैन का बहुत ही महत्वपूर्ण उदाहरण दिया है. कोविड-19 (Covid-19) के लंबे ब्रेक के बाद सभी खिलाड़ी अब आईपीएल-13 (IPL 2020) में खेलने को तैयार हैं, लेकिन इन सहित घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों के ज़हन में कई तरह के शक और सवाल चल रहे हैं. सचिन ने इन खिलाड़ियों को सर डॉन ब्रेडमैन (Sir Don Bradman) से प्रेरणा लेने की सलाह दी है. 

तेंदुलकर ने ब्रैडमेन की 112वीं सालगिरह पर ट्विटर पर उन्हें याद करते हुए लिखा, ‘सर डॉन ब्रैडमेन दूसरे विश्व युद्ध के कारण कई साल क्रिकेट से दूर रहे लेकिन उनका बल्लेबाजी औसत फिर भी सर्वोच्च रहा.' उन्होंने कहा, ‘लंबे ब्रेक और अनिश्चितता के कारण आज खिलाड़ी चिंतित हैं और ऐसे में ब्रैडमेन उनके लिये प्रेरणा का स्रोत हो सकते हैं. जन्मदिन मुबारक हो सर डॉन.' बता दें कि ब्रेडमैन (Don Bradman) 1939 से 1945 के बीच दूसरे विश्व युद्ध के कारण कई साल क्रिकेट नहीं खेल सके थे, लेकिन इसका उनके प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ा. उन्होंने अपने कैरियर में 52 मैचों में 99.94 की औसत से रन बनाये.

कुछ समय पहले उन्होंने इस ब्रेक को लेकर 90 के दशक की भी याद दिलाई थी. उन्होंने कहा था, ‘‘मार्च 1994 से अक्टूबर 1995 के बीच करीब 18 महीने हमने बहुत कम टेस्ट खेले थे. उस समय तीन से चार महीने का ब्रेक आम बात होती थी और श्रीलंका में गर्मियों में दौरे पर जाने पर कई मैच बारिश में धुल जाते थे.'

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: