विज्ञापन

SA vs NZ Semifinal: रवींद्र रचिन ने किया "डबल धमाका", तोड़ दिया शिखर धवन का यह बड़ा रिकॉर्ड

Ravindra Rachin Record: मैच के परिणाम से इतर लेफ्टी रवींद्र रचिन ने भारतीय प्रबंधन को बता दिया है कि वे उनके खिलाफ भी प्लान तैयार कर लें

SA vs NZ Semifinal: रवींद्र रचिन ने किया "डबल धमाका", तोड़ दिया शिखर धवन का यह बड़ा रिकॉर्ड
ICC Champions Trophy 2025:
नई दिल्ली:

Ravindra Rachin's big record: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में  बुधवार को मैच का परिणाम जो होगा, सो होगा, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की नहीं, बल्कि टीम इंडिया को भी बहुत हद तक ट्रेलर दिखा दिया है. खासतौर पर भारतीय मूल के लेफ्टी बल्लेबाज रवींद्र रचिन (Ravindra Rachin) ने. रचिन (108 रन, 101 गेंद, 13 चौके, 1 छक्के) ने न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत करते हुए बेहतरीन शतक जड़कर एक बड़े स्कोर का आधार तो खड़ा कर ही दिया, तो वहीं इस लेफ्टी ने "डबल धमाका" करते हुए ICC वनडे टूर्नामेंट (विश्व कप और चैंपिंयस ट्रॉफी) में भारत के पूर्व धाकड़ लेफ्टी बल्लेबाज शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस शतक के साथ ही इन टूर्नामेंटों में रवींद्र रचिन सबसे कम पारियों में पांच शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. 

रवींद्र रचिन आगे, शिखर धवन पीछे

ICC वनडे टूर्नामेंटों में भारत के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने कई यादगार पारियां खेली हैं. इसमें विश्व कप के साथ-साथ चैंपियंस ट्ऱॉफी भी शामिल है. रचिन ने धवन को सिर्फ 2 ही पारियों के अंतर से मात दी. धवन ने जहां पांच शतक जड़ने के लिए 15 पारियां ली थीं, तो रवींद्र रचिन ने यह कारनामा 13 ही पारियों में कर डाला. 

रचिन का दूसरा धमाका

रवींद्र रचिन ने जहां ICC टूर्नामेंटों में सबसे तेज पांच शतक जड़ने के मामले में धवन को पीछे छोड़ा, तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेजी से यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. न्यूजीलैंड के लिए वनडे में पांच सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड डेवोन कॉनवे (22) के नाम पर है, तो अब डारेल मिशेल को पछाड़कर रचिन दूसरे नंबर पर आ गए हैं. मिशेल ने इसके लिए 30 पारियां लीं, तो रवींद्र रचिन ने यह रिकॉर्ड 28 पारियों में बना डाला. चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान केन विलियमसन (56) और पांचवे नंबर पर पूर्व आतिशी बल्लेबाज नॉथन एस्ले (64) का नाम है.  


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: