विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2021

SA vs IND: पंत सस्ते में आउट हुए, तो सैमसन के फैंस भिड़ गए ऋषभ के समर्थकों से सोशल मीडया पर

Sa vs Ind 1st Test: जब संजू के सैमसन बाहर निकलकर आए, तो पंत के चाहने वालों ने भी मोर्चा संभाल किया. फिर क्या था, दोनों के चाहने वालों अपने-अपने हीरो के लिए तर्क गढ़े और एक दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनायी.

SA vs IND: पंत सस्ते में आउट हुए, तो सैमसन के फैंस भिड़ गए ऋषभ के समर्थकों से सोशल मीडया पर
SA vs IND 1st Test: ऋषभ पंत की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहली पारी में नहीं चले ऋषभ पंत
बना सके सिर्फ 9 ही रन
सैमसन के फैंस ने लिया निशाने पर
नयी दिल्ली:

South Africa vs India 1st Test: जो अब से कुछ साल पहले तक गली-मोहल्लों के नुक्कड़ों पर फैंस के बीच होता था, अब वह सोशल मीडिया पर हो रहा है. वक्त बदल गया है. गली के नुक्कड़ों से गायब हुई भीड़ सोशल मीडिया पर आ गयी है! अब देखो न  कि सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क (Supersport Park) में खेले जा रहे  पहले टेस्ट में भारत की पहली पारी में ऋषभ  पंत सस्ते में क्या आउट हुए कि मानो उनकी मुसीबत आ गयी. सोशल मीडिया पर मानो संजू सैमसन के प्रशंसक इसी की बाट जोह रहे थे और इन्होंने मिलकर पंत को घेर लिया. 

जब संजू के सैमसन बाहर निकलकर आए, तो पंत के चाहने वालों ने भी मोर्चा संभाल किया. फिर क्या था, दोनों के चाहने वालों अपने-अपने हीरो के लिए तर्क गढ़े और एक दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनायी. आप नजर दौड़ा लें. 

यह भी पढ़ें: विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने मनाया अनोखा जश्न, याद आ गई 'रोनाल्डो' की- Video

यह देखिए संजू का फैन कहां से तस्वीर निकाल कर लाया है 

यहां टेस्ट क्रिकेट चल रहा है, ये अपना ही गीत गा रहे हैं

इस फैन का विचार भी एकदम अलग है

पंत के समर्थकों के तर्क में से एक यह भी है

यह भी पढ़ें:  अश्विन को 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' के लिए किया गया नॉमिनेट, इन दिग्गजों को पछाड़ना होगा

रचनात्मक फैंस तस्वीरों के जरिए अपनी भावना बयां कर रहे हैं

इनकी सोच एकदम अलग ही निकलकर आयी है

VIDEO: राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com