
Team India makes special record: टीम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जोहानिसबर्ग के वांडर्स में मेजबानों के खिलाफ सीरीज का समापन 3-1 या 2-2 से करेगी, इसका पता तो मैच खत्म होने के बाद ही चलेगा, लेकिन साल का समापन दो बड़े मेगा रिकॉर्ड के साथ करेगी, यह अभी से सुनिश्चित हो गया है. और ये दोनों ही रिकॉर्ड अपने आप में बताने के लिए काफी हैं कि भले ही टेस्ट क्रिकेट में इस समय टीम रोहित का समय खासा आड़ा चल रहा हो, लेकिन जब बात टी20 की आती है, तो फिलहाल तो इसका कोई जोड़ नहीं है. और इन दोनों बातों की गवाही ये दो मेगा रिकॉर्ड पूरी तरह से कर रहे हैं. ये रिकॉर्ड ऐसे हैं कि इनका तोड़ना मुश्किल ही नहीं, बल्कि बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. चलिए बारी-बारी से भारतीय टीम के इन दोनों बड़े रिकॉर्ड के बारे में जान लीजिए.
1. यह कारनामा करने वाला भारत पहला देश
जब बात एक कैलेंडर ईयर में टी20 में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने की आती है, तो यह कारनामा भारत के नाम पर है. तब साल 2022 में भारत ने साल में 28 जीत दर्ज की थीं. और इस साल 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी और चौथे टी20 से पहले तक भारत 25 मैचों में से 23 जीत दर्ज कर चुका है. और साल में सर्वाधिक जीतों के मामले में यह किसी देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. मतल पहले और दूसरे नंबर पर भारत है, जबकि तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने साल 2021 में 20 जीत दर्ज की थीं. बहरहाल, अगर भारत दक्षिण अफ्रीका से अगर आखिरी मैच हार भी जाता है, तो भी भारत टी20 के इतिहास में पहली ऐसी टीम के साथ सीजन का समापन करेगा, जिसने एक कैलेंडर ईयर में दो बार बीस से ज्यादा जीत दर्ज की हैं. निश्चित तौर पर किसी भी टीम को इसे मिटाने के लिए खासा जोर लगाना होगा.
2. यह रिकॉर्ड भी बहुत ही धांसू है!
भारत अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में आखिरी टी20 में दो सौ के पार का स्कोर खड़ा कर देता है, तो यह इस साल नौवीं बार ऐसा होगा, जब यह टीम दो सौ या इससे ज्यादा का स्कोर बनाएगी. और अगर ऐसा नहीं भी होता है, तो एक कैलेंडर ईयर में कुल 8 बार यह कारनामा भारत इकलौती टीम बन चुकी है. दूसरा नंबर भी टीम इंडिया का है, जिसने पिछले साल सात बार दो सौ या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया था. हैरतअंगेज बात यह है कि दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से जापान है, जिसने साल भर में सात पर दो सौ या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. और यह उसने साल 2024 में ही किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं