विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2022

SA vs IND 3rd Test Match: कब, कहां और कैसे देखें दक्षिण अफ्रीका vs भारत मैच का लाइव प्रसारण

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला आगामी मंगलवार से शुरू हो रहा है. मैच से संबंधित सारे विवरण यहां पढ़ें

SA vs IND 3rd Test Match: कब, कहां और कैसे देखें दक्षिण अफ्रीका vs भारत मैच का लाइव प्रसारण
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
केप टाउन:

भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला आगामी मंगलवार से शुरू हो रहा है. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं. दरअसल दोनों ही टीमें इस श्रृंखला में 1-1 से बराबरी पर चल रही है. ऐसे में जिस टीम को तीसरे टेस्ट मुकाबले में विजयश्री हासिल होगी, उसका सीरीज पर कब्जा होगा. भारतीय फैंस आगामी मुकबले को लेकर काफी उत्साहित हैं. ऐसे में बात करें आगामी मुकाबले का लुत्फ देश में क्रिकेट प्रेमी कैसे उठा सकते हैं तो उसके विवरण इस प्रकार हैं- 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला कहां खेला जाएगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला केपटाउन स्थित न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. 

Cape Town Test: अफ्रीका के गढ़ में देगी टीम इंडिया चुनौती, पढ़ें न्यूलैंड्स स्टेडियम में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन

तीसरे टेस्ट मुकाबले में कब आमने-सामने होगी भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 11 जनवरी से शुरू हो रहा है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा? 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा. वहीं इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान आधे घंटे पहले यानी 1.30 बजे मैदान में आएंगे. 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा.

तीसरे टेस्ट मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

तीसरे टेस्ट मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार ऐप पर देखने को मिलेगी.

ये कैसी गेंद, बल्लेबाज बोल्ड होने के बाद सोचने पर हुआ मजबूर, देखें Video

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उपकप्तान), कगिसो रबाडा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्खिया, कीगन पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मागाला, रयान रिकेल्टन और डुआने ओलिवर. 

टेनिस खिलाड़ी नोवोक जोकोविच का वीजा ऑस्‍ट्रेलिया ने रद्द किया, जानिए क्‍या है पूरा विवाद 

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com