
SA vs IND 2nd Test: चैंपियन वही है, जो सबसे जरुरत के समय पर विरोधी टीम पर वार करता है. यह सही है कि केपटाउन के न्यूलैंड्स में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुए दूसरे टेस्ट (SA v IND 2nd Test) की पहली पारी में मेजबानों पर यूं तो बड़ा हमला मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बोला था, लेकिन जब दूसरी पारी में सबसे ज्यादा जरुरत थी, तब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाथ ऊपर उठाकर आगे आते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर ऐसा वार किया कि मेजबानों की हार सुनिश्चित हो गई. बुरमाह ने छह विकेट चटकाए, तो रिकॉर्ड चार बड़े रिकॉर्ड तो बने ही, तो वहीं दिग्गजों से भी इस पेसर को जमकर तारीफ की है. और जीत के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने उनके लिए बड़ा कमेंट किया, जो बुमराह के लिए किसी बड़े इनाम से कम नहीं है. बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, लेकिन पठान का कमेंट भी अपने आप में बहुत कुछ कह गया.
Bumrah wasn't gonna stay behind in his wicket tally. Leader of pack for a reason. Brilliant 5fier. #INDvsSA
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 4, 2024
पठान ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि बुमराह को आज अपने विकेटों की टैली में पीछे नहीं रहना था. कई कारणों से 'बुमराह लीडर ऑफ द पैक (सभी खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ)' साबित हुए. और पठान ने कमेंट किया ही था कि उनकी बात का समर्थन करने वालों और बुमराह की तारीफ करने वालों की बाढ़ सी आ गई. आप खुद देखिए कि बुमराह को कितना ज्यादा प्यार मिल रहा है.
Bumrah Remember the Name
— M.Awais Tahir (@Awaistahir387) January 4, 2024
वास्तव में बुमराह की मनोदशा कुछ ऐसी ही रही होगी
Bumrah today : aaj bowling tera bhai karega
— Manraj Meena (@ManrajM7) January 4, 2024
Unbelievable Bowling
— M.Awais Tahir (@Awaistahir387) January 4, 2024
ऐसे कमेंटों की भरमार है बुमराह के बारे में
FIVE-WICKET HAUL FOR BUMRAH....!!!
— Kirkett (@bhaskar_sanu08) January 4, 2024
What a champion, he is doing the business each & every time for India - one of the greatest ever. 🐐
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं