विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2021

SA vs IND 1st Test: विक्रम राठौर ने पकड़ी विराट की खामी, भारतीय बैटिंग कोच सचिन के तरीके से सहमत नहीं

SA vs IND 1st Test: विक्रम चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कि कोहली ने इन्हीं ड्राइवों से हजारों रन बनाए हैं और यह उनके स्कोरिंग करने का क्षेत्र रहा है.

SA vs IND 1st Test: विक्रम राठौर ने पकड़ी विराट की खामी, भारतीय बैटिंग कोच सचिन के तरीके से सहमत नहीं
SA vs IND: भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर
नयी दिल्ली:

SA vs IND 1st Test: सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन एक बार फिर से फैंस और आलोचकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लंबे अर्से और बहुत ही ज्यादा तैयारी और अभ्यास के बाद मैदान पर लौटे विराट (Virat Kohli) ने पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 18 रन बनाए. और अब कोहली की बल्लेबाजी पर टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर का बयान आया है. राठौर ने कहा कि कोहली को अपने बेहतरीन ड्राइव खेलना बंद नहीं करना चाहिए. इन्हीं ड्राइवों से विराट ने अपने खाते में हजारों रन जमा किए हैं. हालांकि, उन्हें अपने ड्राइवों को अंजाम देने के लिए ताकत के बारे में विचार करना है. राठौर का कहने का मतलब है कि कोहली ड्राइव विशेष पर कितनी पावर लगानी, यह विचारने की जरूरत है. ध्यान दिला दें कि कोहली पिछली कुछ पारियों में स्लिप या विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए हैं. यह इसलिए  हुआ क्योंकि कोहली दूर से ड्राइव खेलने की कोशिश कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: जिस गेंदबाज के खिलाफ प्रैक्टिस में कोहली ने की थी बल्लेबाजी, उसी ने 3 साल बाद दिया गच्चा, Video

विक्रम चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कि कोहली ने इन्हीं ड्राइवों से हजारों रन बनाए हैं और यह उनके स्कोरिंग करने का क्षेत्र रहा है. मुझे लगता है कि उन्हें ये शॉट खेलने चाहिए. मैं महसूस करता हूं कि हर समय यह शॉट के पीछे की पावर है, जो उनकी कमजोरी के रूप में दिखायी पड़ी है.  इस सवाल पर कि सचिन ने साल 2004 में अपनी 241 रनों की पारी के दौरान एक भी कवर ड्राइव नहीं खेला था, पर राठौर ने कहा कि पूरी तरह से अपने शॉट को खत्म कर लेना समस्या का जवाब नहीं है. 

यह भी पढ़ें:  बुमराह ने फेंकी रॉकेट यॉर्कर बल्लेबाज के उड़े होश, फैन्स बोले- 'हमारा यॉर्कर किंग..'

उन्होंने अगर आप एक तय शॉट नहीं खेलते हैं, तो आप किसी भी तरह प्रभावी तरह से रन नहीं बना पाओगे. अब आपको कब वह शॉट, इसको लेकर तय विमर्श हैं. राठौर ने कहा कि क्या यह पूरी तरह से सही था  और खेलने के लिए सही मंच था? मैं कहंगा कि यह वह शॉट है, जिससे कोहली प्रभावी तरीके से खेलते हैं. कोहली इन शॉटों का लुत्फ उठाना चाहते हैं हालांकि वह ऊंची गेंदों को चुनना चाहते हैं. 

VIDEO: क्या हो गया है किंग कोहली को?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com