
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा भारत के ‘टैलेंट पूल' (प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के समूह) का काफी सम्मान करते हैं और उनका मानना है कि चोटिल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह आने वाला तेज गेंदबाज भी टेस्ट मैचों में घरेलू टीम के बल्लेबाजों को दबाव में ला सकता है. शमी टखने की चोट के कारण मंगलवार से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हैं प्रसिद्ध कृष्णा या मुकेश कुमार के अंतिम एकादश में शमी के स्थान पर चुने जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:
Sa vs Ind 1st Test: 'हमें भारतीय बल्लेबाजों को रोकने का भरोसा', दक्षिण अफ्रीकी कोच ने कहा
यह भी पढ़ें: WATCH: 'इस वजह से मैंने धोनी की शादी में उन्हीं के कपड़े पहने', रैना ने किया रुचिकर खुलासा
बावुमा ने रविवार को एक सवाल के जवाब में कहा, ‘बतौर क्रिकेटर आप सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलना चाहते हो और मोहम्मद शमी इस समय सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और हम सभी उनके खिलाफ अच्छा करने के लिए बेताब थे, लेकिन भारत के पास इतनी गहराई है कि जो भी उनकी जगह आएगा, वह आपको दबाव में ला देगा.'
वहीं, भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराने के सवाल पर कहा कि टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग को लेकर आश्वस्त हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में भारतीय टीम के नए विकेटकीपर को कुछ नया करने का अवसर मिलेगा. केएस भरत का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी पक्ष कमजोर है. भारतीय टीम प्रबंधन के पास इशान किशन के रूप में अन्य विकल्प था, लेकिन उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए विश्राम का फैसला किया है. ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन के पास राहुल ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं. द्रविड़ ने यहां पत्रकारों से कहा,‘मैं इसे रोमांचक चुनौती के रूप में देखता हूं. यह निश्चित तौर पर उनके पास कुछ अलग करने का मौका है. इशान के यहां नहीं होने से उन्हें यह मौका मिला है. हमारे पास चयन के लिए दो विकेटकीपर हैं और राहुल उनमें से एक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं