
मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) के खिलाफ शुक्रवार को टीम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी की ताकत का अहसास कर दिया. डरबन में पहले टी20 मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी मिलने के बाद जहां शीर्ष भारतीय बल्लेबाज नाकाम रहे, तो वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) के बल्ले ने मेजबान बॉलरों की जमकर कुटाई की. सैमसन ने 50 गेंदों पर 7 चौकों और 10 छक्कों से 107 रन की पारी खेली, जो संजू का लगातार दूसरी अंतरराष्ट्रीय टी20 में शतक रहा. और यह वह कारनामा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए. वहीं , इससे इतर उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया. संजू ने इस शतक के साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात हजार रनों के आंकड़े को छू लिया. साथ ही, उन्होंने इस मामले में दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) को भी पीछे छोड़ दिया. संजू ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात हजार रन बनाने का कारनामा 269 पारियों में किया. एमएस धोनी ने यह कारनामा 305 पारियों में किया था. चलिए आप टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज सात हजार रन बनाने वाले दस बल्लेबाजों के बारे में जान लीजिए:
बल्लेबाज पारी
केएल राहुल 197
विराट कोहली 212
शिखर धवन 246
सूर्यकुमार यादव 249
सुरेश रैना 251
रोहित शर्मा 258
संजू सैमसन 269
रॉबिन उथप्पा 269
एमएस धोनी 305
दिनेश कार्तिक 336
इन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हुए संजू सैमसन
संजू सैमसन ने शानदार आतिशी शतक जड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दूसरा शतक जड़ा. और वह यह कारनामा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले गुस्ताव मैकॉन, रिले रोसोव और फिल सॉल्ट लगातार दो अंतरराष्ट्रीय पारियों में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं. अब संजू के सामने लगातार तीसरी पारी में शतक जड़कर लगातार तीन टी20 शतक जड़कर पहला बल्लेबाज बनने का मौका है. वह ऐसा कर पाते हैं या नहीं, यह तो दूसरे टी20 में ही साफ पो पाएगा. कुल मिलाकर पहले ही मैच से संजू ने प्रचंड फॉर्म हासिल कर ली है और अगले कुछ मैचों में उनके बल्ले से कुछ बेहतरीन पारियों जरूर देखने को मिलेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं