
SA vs IND 1st T20I, Aiden Markram: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद से दोनों टीमें सीधे शुक्रवार को 8 सितंबर को चार टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में आमने-सामने आई, जिसमें भारत ने 61 रनों से जीत दर्ज की. भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. अपनी पारी के दौरान संजू सैमसन ने सात चौके और 10 छक्के लगाए. संजू की पारी के दमपर टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए और अफ्रीकी टीम को 203 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के तीन-तीन विकटों के दम पर टीम इंडिया ने अफ्रीकी पारी को 141 रनों पर समेट दिया. वहीं भारत से हारने के बाद एडेन मार्कराम ने संजू सैमसन की तारीफ करते हुए कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अविश्वसनीय रूप से अच्छा खेली पारी खेली.
भारत के खिलाफ मैच गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने कहा,"टॉस के बारे में इतना कुछ नहीं. दोनों नई गेंदों में अतिरिक्त उछाल था, यह दोनों पारियों में लगातार था. एक बार जब नई गेंद खराब हो गई तो उसने अच्छा खेला. हम बेहतर शुरुआत करना चाहते थे और यहीं हम गेम हार गए. संजू ने अविश्वसनीय रूप से अच्छा खेला, हमारे गेंदबाजों को दबाव में रखा, उसे नकारने की योजनाएं और बेहतर योजनाएं हमें आगे बढ़ने में मदद करेंगी."
एडन मार्करम ने आगे कहा,"एक बार जब उसने इस तरह से स्ट्राइक करना शुरू किया, तो उसे रोकना बहुत मुश्किल होता है और आप अपको यह मानना पड़ेगा. डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी करने वालों के साथ आज हमारी कुछ बैठकें हुईं, इन दोनों (कोएत्ज़ी और जानसन) पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है और आज रात हमारे लिए वास्तव में एक बड़ी सकारात्मक बात है. व्यक्तिगत दृष्टिकोण से वे समझेंगे कि वे कहां बेहतर हो सकते हैं और फिर एक बल्लेबाजी और गेंदबाजी समूह के रूप में मिलेंगे, आप इसे नेट्स में ठीक नहीं करते, यह अप्रोच और रणनीतिक रूप के बारे में है."
सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के लगातार दूसरे शतक के बाद वरूण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के फिरकी के जादू से भारत ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को 61 रन से हराकर चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. भारत के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम चक्रवर्ती (25 रन पर तीन विकेट) और बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 17.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई. तेज गेंदबाज आवेश खान ने भी 28 रन देकर दो विकेट चटकाए.
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की यह लगातार 11वीं जीत है. दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन (25), गेराल्ड कोएट्जी (23) और सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.
लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने सैमसन ने 50 गेंद में 10 छक्के और सात चौके से 107 रन की अपनी पारी खेली जिससे मेहमान टीम ने आठ विकेट पर 202 रन बनाए. सैमसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 और तिलक वर्मा (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की.
सैमसन से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने का कारनामा फ्रांस के गुस्ताव मैकियोन, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसेयु कर चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कोएट्जी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मार्को यानसेन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट चटकाया.
(भाषा से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: IND vs SA: अर्शदीप ने दो ही साल में मचाई सनसनी, इस लिस्ट में जगह बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं