Sa vs Eng: दक्षिण अफ्रीकी टीम ने कोरोना टेस्ट पास किया, सीरीज शुरू होगी रविवार से
SA vs ENG: दरअसल टीम के केपटाउन में बायो बबल में जाने से पहले एक खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया था जबकि दूसरा खिलाड़ी टी20 श्रृंखला से पहले पॉजिटिव पाया गया. इंग्लैंड ने श्रृंखला 3-0 से जीती थी. वनडे सीरीज में अब रविवार और सोमवार को लगातार मैच खेले जाएंगे. इंग्लैंड का दौरा बुधवार को तीसरे मैच के साथ खत्म होगा
- Reported by Bhasha, Edited by Manish Sharma
- Updated: December 05, 2020 10:28 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी टीम की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट शनिवार को नेगेटिव आई है जिससे इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला की शुरूआत का मार्ग प्रशस्त हो गया. तीन मैचों की श्रृंखला शुक्रवार से केपटाउन में शुरू होनी थी, लेकिन मेजबान टीम का एक खिलाड़ी जांच में पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद मैच रविवार तक स्थगित कर दिया गया. क्रिकेप्रेमी एक बार फिर से बेहतरीन सीरीज की उम्मीद कर रहे थे. इससे पहले टी20 सीरीज पर इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 3-0 से धो दिया था.
The #Proteas have faced England in 63 ODIs. Only winning two more than the English over the years, this is one of the game's longest lasting rivalries.
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) December 5, 2020
How excited are you for the #BetwayODI rivalry to continue? #SAvENG #SeeUsOnThePitch pic.twitter.com/o9x9pb5Geb
सीएसए ने नए डवलपमेंट के बारे में अपने बयान में कहा ,‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम कोरोना जांच में नेगेटिव पाई गई है.'
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बंया की प्रैक्टिस मैच में भारत के खिलाफ रणनीति
दरअसल टीम के केपटाउन में बायो बबल में जाने से पहले एक खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया था जबकि दूसरा खिलाड़ी टी20 श्रृंखला से पहले पॉजिटिव पाया गया. इंग्लैंड ने श्रृंखला 3-0 से जीती थी. वनडे सीरीज में अब रविवार और सोमवार को लगातार मैच खेले जाएंगे. इंग्लैंड का दौरा बुधवार को तीसरे मैच के साथ खत्म होगा. चलिए पहले वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम पर गौर फरमा लीजिए:
यह भी पढ़ें: केन विलियमसन ने रचा इतिहास, साढ़े 10 घंटे बल्लेबाजी कर बनाया यह खास रिकॉर्ड
Promoted
क्विंटन डि कॉक (कप्तान), टेंबा बैवुमा, जूनियर डाला, बेउरैन हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जैनमैन मलान, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्जे, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, लुथो सिपामाला, जोन-जोन स्मट्स, ग्लेनटोन स्टरमैन, रैसी वॉन डेर डुसेन और कायले वेरेयने
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.