SA vs ENG: मैदान पर स्‍टुअर्ट ब्रॉड और जोस बटलर से भ‍िड़े फाफ डु प्‍लेस‍िस, बाद में यूं दी सफाई, देखें VIDEO

फाफ डुप्लेसिस चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन ब्रॉड से बहस करते हुए बटलर से टकराते हुए नजर आए थे. यह घटना तब घटी जब डुप्लेसिस और रासी वान डर डुसेन ने 92 रन की साझेदारी निभाकर इंग्लैंड को कुछ समय के लिये परेशानी में रखा था.

SA vs ENG: मैदान पर स्‍टुअर्ट ब्रॉड और जोस बटलर से भ‍िड़े फाफ डु प्‍लेस‍िस, बाद में यूं दी सफाई, देखें VIDEO

जोहान‍िसबर्ग टेस्‍ट के चौथे द‍िन Faf du Plessis की इंग्‍लैंड के ब्रॉड और बटलर से तीखी बहस हुई थी

खास बातें

  • ब्रॉड से बहस करते और बटलर से टकराते द‍िखे थे डु प्‍लेस‍िस
  • कहा-यह व‍िरोधी टीम के सामने पीछे नहीं हटने का मामला था
  • मैच में इंग्‍लैंड ने जीत हास‍िल की, सीरीज 3-1 से अपने नाम की

South Africa vs England, 4th Test: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा है कि इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर (Jos Buttler) और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) से जुड़ी घटना केवल विरोधी टीम के सामने पीछे नहीं हटने का मामला था. गौरतलब है क‍ि डुप्लेसिस चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन ब्रॉड से बहस करते हुए बटलर से टकराते हुए नजर आए थे. यह घटना तब घटी जब डुप्लेसिस और रासी वान डर डुसेन ने 92 रन की साझेदारी निभाकर इंग्लैंड को कुछ समय के लिये परेशानी में रखा था. इंग्लैंड ने यह मैच 191 रन से जीता. ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड के खिलाड़ी डुप्लेसिस की रक्षात्मक शॉट खेलने के बाद गेंद को उठाने की आदत से परेशान थे. सैम कुरेन का थ्रो उनके पैड पर लगने के बाद बहस हुई और डुप्लेसिस, इंग्‍लैंड के बटलर के पास जाते हुए द‍िखे.

SA vs ENG 4th Test: जोहान‍िसबर्ग टेस्‍ट में भी दक्ष‍िण अफ्रीका हारा, सीरीज इंग्‍लैंड के नाम..


डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने बाद में कहा, ‘यह मेरी आदत का हिस्सा है. अगर आप पिछले मैचों को देखेंगे तो पाएंगे कि मैं हमेशा मैच में किसी न किसी तरह से शामिल रहता हूं, टीम के अगुआ के तौर पर अपना जज्बा और यह दिखाने की कोशिश करता हूं कि आप विरोधी के सामने नहीं झुकते.' उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं ऐसा करना चाहता हूं लेकिन अगर मेरे साथ इस तरह की कुछ घटना होती है तो मैं पीछे नहीं हटूंगा. इसलिए उसने (ब्रॉड ने) मेरे लिये कुछ कहा और मैंने उसका जवाब दिया. मुझे लगता है कि जोस या मुझे इसका पता नहीं है कि हम एक-दूसरे से टकराए थे.'

दक्ष‍िण अफ्रीका की टेस्‍ट टीम के कप्‍तान डुप्लेसिस ने कहा, ‘यह मेरे और ब्रॉड के बीच की बात थी और उसने हम दोनों के बीच पड़ने की कोशिश की. हमारी भावना दुर्भावनापूर्ण नहीं थी.' इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि यह कोई मसला नहीं था और तब वह इस बात को लेकर चिंतित थे कि इससे डुप्लेसिस अधिक प्रतिबद्ध हो जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि फाफ खुद को मजबूत बनाकर क्रीज पर बने रहने के लिये इसका उपयोग कर रहा है. मेरी चिंता यह थी कि यह उनके पक्ष में जा सकता है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)